
मोहित सूरी की फिल्म 'सैय्यारा' ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा दी है और फैन्स फिल्म के म्यूजिक और इमोशनल सीन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म का सात गानों वाला साउंडट्रैक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. सैय्यारा, बर्बाद और तुम हो तो जैसे गानों को उनकी इमोशनल और रोमांटिक अपील के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स कई रील्स भी बना रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संगीतकार आरजे किसना और अंशुमन शर्मा, किशोर कुमार की शानदार आवाज में 'सैय्यारा' गाने को एआई की मदद से फिर से बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी की क्लासिक फिल्म 'कालिया' के क्लिप्स हैं. अंशुमन शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "काश सैय्यारा किशोर दा का गाना होता!"
यहां देखें वीडियो:
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिली और कई यूजर्स इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसकी तारीफ करते हुए एक ने लिखा, "इन धुनों को रेट्रो फील में सुनना बहुत ही ताजगी भरा है." एक ने कमेंट किया, "किशोर दा किसी भी तरह का गाना गा सकते थे और आप लोगों ने अपनी जबरदस्त मेहनत से यह साबित कर दिया." एक ने कहा, "ओरिजिनल गाने से भी बेहतर."
गौरतलब है कि टाइटल ट्रैक, "सैयारा", स्पॉटिफ़ाई के ग्लोबल टॉप 50 में जगह बनाने वाला पहला बॉलीवुड गाना बन गया है. इंडी कलाकार फहीम अब्दुल्ला ने इसे गाया और इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे थे. इस बीच यह फिल्म अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं