विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2025

Saif Ali Khan Net Worth: यूं ही नहीं सैफ अली खान को कहा जाता छोटे नवाब, नेट वर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

सैफ अली खान की कुल संपत्ति लगभग 1,200 करोड़ रुपये है. सैफ प्रति फिल्म 10-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. सैफ के पास बांद्रा में दो अपार्टमेंट है. इस अपार्टमेंट की कीमत 103 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Saif Ali Khan Net Worth: यूं ही नहीं सैफ अली खान को कहा जाता छोटे नवाब, नेट वर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश
अरबों में है सैफ अली खान की प्रॉपर्टी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर आधी रात को अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला कर दिया. इस हमले में वह घायल हो गए. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उनके घर में हमलावर चोरी की वारदात को अंजाम देने आए थे. इस हमले से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच खलबली मच गई है. सैफ अली खान पर हमले की यह घटना जहां सुर्खियों में हैं, वहीं एक्टर को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं. वैसे भी सैफ अली खान छोटे नवाब के तौर पर पहचाना जाता है. आइए जानते हैं सैफ अली खान की नेटवर्थ

सैफ अली खान की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सैफ अली खान की कुल संपत्ति लगभग 1,200 करोड़ रुपये है. सैफ प्रति फिल्म 10-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. सैफ के पास बांद्रा में दो अपार्टमेंट है. बांद्रा के इसी अपार्टमेंट में सैफ पर चोर ने धारदार चाकू से हमला किया. यह अपार्टमेंट चार मंजिला है, जिसमें हर फ्लोर पर आलीशान हॉल और तीन बेडरूम हैं. बांद्रा में ही सैफ का एक और अपार्टमेंट है, जिसका नाम फॉर्च्यून हाइट्स है. वह करीना से शादी के बाद इसी अपार्टमेंट में रह रहे थे. 11 साल तक इस अपार्टमेंट में रहने के बाद सैफ और करीना सतगुरु शरण अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे. इस अपार्टमेंट की कीमत 103 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं उनके फॉर्च्यून हाइट्स वाले अपार्टमेंट की कीमत अब 50 करोड़ के आसपास है. उन्होंने इसे किराए पर दिया है.

स्विट्जरलैंड में करोड़ों का घर और क्लोदिंग ब्रांड और क्रिकेट से मोटी कमाई 
सैफ और करीना का स्विट्जरलैंड के गस्ताद में लग्जरी होम है. इसकी कीमत 33 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा सैफ ने साल 2018 में क्लोदिंग लाइन लॉन्च की थी, जिससे उन्हें करोड़ों की कमाई होती है. वह टाइगर्स ऑफ कोलकाता टीम के मालिक भी हैं, जो इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में खेलती है. यहां से भी उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है. 

लग्जरी कारों का कलेक्शन
सैफ अली खान के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. इनमें मर्सिडीज बेंज एस क्लास 350 डी, लैंड रोवर डिफेंडर 110 और एक ऑडी क्यू7 शामिल है.

पटौदी पैलेस
सैफ की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उनकी पैतृक संपत्ति पटौदी पैलेस से है, जो हरियाणा में है. इसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है. यह विशाल संपत्ति, जिसे इब्राहिम कोठी भी कहा जाता है, 10 एकड़ से ज्यादा में फैली हुई है. आठवें पटौदी नवाब, इफ्तिखार अली ख़ान द्वारा 1900 के दशक की शुरुआत में बनवाए गए इस महल को आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल और कार्ल मोल्ट्ज़ वॉन हेंज ने डिजाइन किया था. इसका निर्माण दिल्ली के इंपीरियल होटल से प्रेरित था, जो इसे शाही विरासत और वास्तुकला की झलक दिखाता है. 

पटौदी पैलेस के अंदर क्या है 
महल में भव्य बेडरूम हैं, जिनमें से प्रत्येक में अद्वितीय डिजाइन, आरामदायक फायरप्लेस और शानदार साज-सज्जा है. डाइनिंग हॉल में बड़ी खिड़कियां, 22 सीटों वाली टेबल और एक सुंदर झूमर है. मनोरंजन के लिए सात कमरे हैं, जिनमें एक बिलियर्ड्स रूम, बच्चों का खेल का मैदान और एक लाइब्रेरी शामिल है.

पटौदी पैलेस में फिल्म शूटिंग
पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिसमें वीर-जारा (2004), मंगल पांडे (2005), ईट प्रे लव (2010) और तांडव (2019) जैसी फिल्में शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com