
संजय दत्त बॉलीवुड के टॉप कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने पर्दे पर एक से बढ़कर एक रोल किए हैं. संजय दत्त ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और संजय दत्त की लाइफ को बदल डाला. आज हम उनकी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने वाले हैं. इस फिल्म का 'सड़क' (1991) है. इस फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए संजय दत्त पहली पसंद नहीं थे.
डायरेक्टर महेश भट्ट ने पहले जैकी श्रॉफ को इस रोल के लिए चुना था, जो उस समय 'राम लखन', 'परिंदा' और 'त्रिदेव' जैसी हिट फिल्मों की वजह से बड़े स्टार थे. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए माना जा रहा था कि जैकी के साथ फिल्म हिट हो जाएगी. लेकिन जब जैकी ने यह रोल करने से मना कर दिया, तब संजय दत्त को मौका मिला.
यह मौका संजय के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. 'सड़क' में उनके किरदार रवि ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया. इस फिल्म में संजय के साथ-साथ पूजा भट्ट की एक्टिंग और दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ हुई. लेकिन फिल्म का असली हीरो सड़क की महारानी का किरदार निभाने वाले सदाशिव अमरापुरकर रहे, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. 'सड़क' 1991 में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इसने संजय दत्त को स्टार के रूप में स्थापित कर दिया. इस फिल्म का बजट 2.70 करोड़ रुपये था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 10.8 करोड़ रुपये कमाए थे.
बाद में इस फिल्म का सीक्वल 'सड़क 2' भी बना, जिसमें संजय दत्त और पूजा भट्ट ने फिर से अपने किरदार निभाए. लेकिन यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई और इसे दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया. फिर भी, संजय दत्त की 'सड़क' वाली सफलता ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. जैकी श्रॉफ के मना करने से संजय को मिला यह मौका उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं