
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वीडियो पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का कमेंट
खास बातें
- शाहरुख के वीडियो पर सचिन तेंदुलकर का कमेंट
- किंग खान को दे डाली ये नसीहत
- वायरल हो रहा है सचिन का ट्वीट
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अपने 27 साल पूरे होने पर किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें शाहरुख 1992 में आई अपनी पहली फिल्म 'दीवाना (Deewana)' के गाने पर बाइक से स्टंट करते नजर आए थे. अब शाहरुख के इस वीडियो पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिएक्शन आया है. सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से शाहरुख खान के वीडियो को पोस्ट करते हुए मजाक-मजाक में उन्हें सलाह दी है. अब इस पर फैन्स भी रिएक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
दोस्त की पीठ पर बैठी यह टूटे दांत वाली लड़की है बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस, दिमाग पर जोर डालिए और बताइए इसका नाम
इंदिरा गांधी के साथ फोटो में दिख रही खूबसूरत महिला थी मजिस्ट्रेट, बेटा करता है बॉलीवुड पर राज, आपने पहचाना ?
'कुछ कुछ होता है' के साइलेंट सरदार की लेटेस्ट फोटो देख उड़ गए फैन्स को होश, बोले- आपके आगे तो सब फेल...
Dear Baazigar, don't 'Chuck' De helmet. Wear one when on a bike Jab Tak Hai Jaan.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 29, 2019
Congratulations on completing 27 years! See you soon, my friend.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शाहरुख (Shahrukh Khan) के इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डियर बाजीगर, अपने सिर से हेलमेट मत हटाओ. जब बाइक पर हो तो हेलमेट पहनो जब तक है जान. 27 साल पूरे करने पर आपको ढेरों शुभकामनाएं. जल्द ही मिलेंगे.' सचिन की पोस्ट पर फैन्स खूब रिएक्शन कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस पर शाहरुख खान का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
नेहा कक्कड़ ने 'दिलबर' सॉन्ग पर किया बैली डांस तो ऑडियंस ने यूं मचाया हंगामा- देखें Video
1992 में आई फिल्म 'दीवाना (Deewana)' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाहरुख खान को आज फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल पूरे हो गए हैं. इन 27 साल में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी जिंदगी के कई यादगार किरदार निभाए हैं. जिससे आज उनके देश के साथ-साथ विदेशों में भी भारी संख्या में फैन्स हैं. 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'माय नेम इज खान' उनकी बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...