बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फिनाले में अब बस 4 हफ्ते बचे हैं और शो में हर दिन कुछ नया और खास देखने के मिल रहा है. हाल ही में बिग बॉस (Bigg Boss 14) ने अपने ट्विटर हैंडल से आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बार-बार स्विमिंग पूल में गिरती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को बिग बॉस (Bigg Boss 14) ने शेयर करते हुए लिखा- हर काम जो करना पड़ेगा बार- बार तो क्या होगा घरवालों का हाल. इस वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले एपिसोड में घरवालों को ऐसा खास टास्क दिया जाने वाला है जिसमें वह एक काम को बार- बार करते नजर आएंगे.
Har kaam ko jab karna padega baar-baar toh kya hoga gharwalon ka haal?
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 28, 2021
Watch #BB14 tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BiggBoss @AmlaDaburIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/lXF9M98gJm
एपिसोड के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आए है जिसमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) स्विमिंग पूल में गिर जाती हैं और विकास गुप्ता चिल्लाते हुए कहते हैं कि, रुबीना स्विमिंग पूल में गिर गई". वहीं दूसरी तरफ अली गोनी पानी में कूदकर उसे बचा लेते हैं. विकास भी रुबीना के पास जाते हैं पूछते हैं कि क्या तुम ठीक हो तब रूबीना दिलैक कहती है कि नहीं
बता दें, एक्ट्रेस रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) का बिग बॉस 14 में अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. रुबिना दिलैक ने टीवी सीरियल 'छोटी बहू' के जरिए अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस सीरियल के जरिए ही उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा. छोटी बहू के दो सीजन में आने के बाद रुबिना दिलैक ने 'शक्ति: अस्तित्व का एहसास' में मुख्य भूमिका अदा की, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं