रुबीना दिलैक टीवी की एक पॉपुलर अभिनेत्री हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टा पर एक साड़ी में फोटो शेयर की है. फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनके फोटो पर फैंस ने काफी कमेंट किया है. फैंस ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है ‘माशा अल्लाह'. वहीं कुछ फैंस ने लिखा है, मल्लिका ए हुस्न. बता दें कि रूबिना के हर पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं.
हाल ही में रुबीना दिलैक ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो कि उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में वे अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में रुबीना दिलैक की मस्ती को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें सबसे पहले वे ‘ओ मेरे दिल के चैन' गाने पर एक्सप्रेशन देती नजर आती हैं. इस वीडियो में उनके पति अभिनव शुक्ला भी दिख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं