एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR रिलीज हो गई है. बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद राजामौली की यह पहली फिल्म है. इस फिल्म का लोग कब से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन धूम मचा कर रख दिया. दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म ने छप्पड़ फाड़ कमाई की. वहीं तीसरे दिन यानी संडे को भी राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
तीसरे दिन आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना ने फिल्म ने लगभग 20 करोड़ का बिजनेस किया. राजामौली की यह पीरियड ड्रामा फिल्म केवल तेलुगू रीजन से अब तक लगभग 125.74 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 74.11 और दूसरे दिन 31.63 करोड़ का बिजनेस किया. एक नजर डालते हैं RRR के बिजनेस पर.
Day 1: Rs 74.11 Crore
Day 2: Rs 31.63 Crore
Day 3: Rs 20 Crore
Total Rs 125.74 Crore (approx)
#RRR *HINDI* RRRoars on Day 2... Glowing word of mouth has come into play... Multiplexes witness BIG GAINS on Day 2... Single screens ROCKING... Expect BIGGERRR GROWTH on Day 3, should hit ₹ 70+ cr weekend... Fri 20.07 cr, Sat 23.75 cr. Total: ₹ 43.82 cr. #India biz. pic.twitter.com/y6BFnDKwtm
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2022
RRR के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में एक बड़ी संख्या में ऑडियंस फिल्म देखने थिएटर पहुंचने वाली है. बात करें RRR के हिंदी वर्जन की तो फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़, दूसरे दिन 23.75 करोड़ का बिजनेस किया. हिंदी दर्शकों का मनोरंजन कर यह फिल्म अब तक 43.82 करोड़ रुपए कमा चुकी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीसरे दिन 26 से 28 करोड़ का बिजनेस कर फिल्म 70 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है.
ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं