
Rocketry The Nambi Effect Teaser: फिल्म में आर माधवन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंगल पर पहुंचने की दास्तां
इसरो साइंटिस्ट नंबी के रोल में माधवन
आमिर खान ने भी किया ट्वीट
#MeToo पर मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन, बदलाव कम शोरशराबा ज्यादा...
'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' (ROCKETRY: THE NAMBI EFFECT) के 1 मिनट 20 सेकेंड टीजर में मंगलयान को लेकर कई सच्चाई को सामने लाते हुए दिखाया जा रहा है. 'मिशन टू मार्श' के लिए अमेरिका (USA) ने 671 मिलियन डॉलर खर्च किया था और 19वें प्रयास में सफल हो पाए, जबकि रूस ने 117 मिलियन डॉलर खर्च करके 16वें प्रयास में मंगल पर पहुंचे थे. वहीं भारत ने नवंबर 2014 में सिर्फ एक प्रयास में 74 मिलियन डॉलर खर्च करके मंगलयान के जरिए मंगल पर पहुंचने में सफल हो गए. यह हर भारतीयों के लिए गर्व की बात है. इसके पीछे की सच्चाई को दिखलाने के लिए यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी.
देखें ट्रेलर-
शाहरुख खान की बेटी पहुंचीं BFF के बर्थडे पर, अनन्या-शनाया के साथ जमकर एन्जॉय की पार्टी; देखें Video
टीजर में एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के किरदार में आर माधवन ने कहा, ''अगर मैं आपसे ये कहूं कि ये कारनामा 20 साल पहले ही हासिल कर सकते थे तो... मेरा नाम नंबी नारायणन है, मैंने रॉकेट्री में 35 साल गुजारे और जेल में 50 दिन. उन 50 दिनों की कीमत जो मेरे देश ने चुकाई, ये कहानी उसके बारे में है, मेरी नहीं.'' इस फिल्म के टीजर को आमिर खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'हे दोस्तों, इसे देखें. मुझे यह बहुत दिलचस्प लग रहा है.'
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं