सोशल मीडिया पर आए दिन न जाने कितनी ही तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आपने अब तक कई बॉलीवुड सितारों के बचपन की फोटो इंटरनेट पर देखी होगी. इन दिनों बिग बॉस ओटीटी की हर तरफ धूम है. शो में इस बार यू-ट्यूबर्स का बोलबाला है. अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान जहां पहले से ही शो में धमाका कर रहे थे. वहीं अब वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाले एल्विश यादव भी घर में तहलका मचा रहे हैं. एल्विश यादव की दावेदारी को लोग अभिषेक मल्हान से भी तगड़ी मान रहे हैं और कह रहे हैं कि एल्विश बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर हो सकते हैं. इसी बीच एल्विश यादव के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है.
जी हां, ट्विटर पर ये फोटो एल्विश यादव के नाम से ट्रेंड हो रही है. फोटो में ब्लू कलर के कपड़े में बैठे इस लड़के को लोग एल्विश यादव बता रहे हैं. बता दें, चार साल पहले एल्विश ने सलमान खान पर एक रोस्ट वीडियो बनाया था, जिसके बाद वे चर्चा में आए थे. उन्होंने सलमान खान को अपने वीडियो में क्रिमिनल तक करार दे दिया था. एल्विश ने इस वीडियो को 2019 में बनाया था और इसमें खुलासा किया था कि वे बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा चुके हैं. उन्होंने बताया था कि ऑडिशन राउंड क्लियर होने के बावजूद उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.
एल्विश यादव सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट से जमकर कमाई करते हैं. उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है. अपने कंटेंट के दम पर हर महीने वो दस लाख रुपए तक की कमाई करते हैं. उनके पास कार और बाइक का भी आलीशान कलेक्शन है. उनके पास हुंडई कार, एक पोर्श 718 बॉक्सस्टर के साथ ही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं