विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2020

दिव्यांग शख्स की मदद के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा, रितेश देशमुख Video शेयर कर बोले- इनके जैसा बनने का लक्ष्य...

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने एक महिला का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में महिला दिव्यांग व्यक्ति की मदद के लिए बस के पीछे भागती हुई नजर आ रही है. बस को रुकवाने के बाद महिला दिव्यांग व्यक्ति को बस में चढ़ने में भी मदद करती हैं.

दिव्यांग शख्स की मदद के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा, रितेश देशमुख Video शेयर कर बोले- इनके जैसा बनने का लक्ष्य...
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने शेयर किया महिला का वायरल वीडियो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रितेश देशमुख ने शेयर किया महिला का वायरल वीडियो
व्यक्ति की मदद करने के लिए बस के पीछे भागती दिखी महिला
महिला के वीडियो को लेकर रितेश देशमुख ने भी किया सलाम
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह बेबाकी से अपनी राय पेश करते हैं, साथ की फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से भी जुड़े रहते हैं. हाल ही में रितेश देशमुख ने एक महिला का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में महिला दिव्यांग व्यक्ति की मदद के लिए बस के पीछे भागती हुई नजर आ रही है. बस को रुकवाने के बाद महिला दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ लाकर बस पर चढ़वा देती है. रितेश देशमुख द्वारा साझा किया गया ये वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने महिला का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब कोई ना देख रहा हो तो हमें इनके जैसा बनने का लक्ष्म रखना चाहिए." वीडियो में नजर आ रहा है कि दिव्यांग व्यक्ति की मदद के लिए महिला बस के पीछे-पीछे भागते हुए आती है. बस रुकने के बाद वह जल्दी से दिव्यांग व्यक्ति के पास पहुंचती है और उन्हें बस में चढ़ने में मदद करती है. वीडियो को शेयर करते हुए रितेश देशमुख ने महिला को सलाम भी किया. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही महिला की तारीफ भी कर रहे हैं. 

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई है. एक्टर ने हाल ही में अपनी पत्नी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि दोनों पति-पत्नी ने अपने ऑर्गन दान करने का निर्णय लिया है. रितेश देशमुख ने वीडियो में बताया था कि वह इस बारे में काफी दिनों से सोच रहे थे. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: