कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के बीच कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति है, जिससे लोग न तो अपने घर से बाहर निकल सकते हैं और न ही वह कहीं आ जा सकते हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने शेयर किया है. इस वीडियो में कोविड-19 के बीच कोई भी व्यक्ति बच्चे के जन्मदिन में नहीं आता है, जिसपर शख्स यह बात पुलिस को बता देता है. इसके बाद पुलिस आकर खुद उस बच्चे को सरप्राइज देती है और उसे जन्मदिन की बधाई देती है. रितेश देशमुख का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
What a good gesture.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 17, 2020
In USA, a father called Police and told it was his son's Birthday and no one came due to Covid-19. See the amazing response from Police! pic.twitter.com/CFmsD9TNVJ
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो को लेकर लोग पुलिस की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो अमेरिका का है, जिसने सबका दिल जीत लिया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा, "यू.एस.ए में एक पिता ने पुलिस को कॉल किया और कहा कि उनके बेटे के जन्मदिन में कोई भी कोविड-19 के वजह से नहीं आया है. इसपर देखें पुलिस ने क्या शानदार रिएक्शन दिया है."
बता दें कि रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हैं. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म में रितेश देशमुख का अंदाज देखने लायक था. इसके अलावा एक्टर हाउसफुल 4 और मरजावां में भी दिखाई दिये थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं