विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2020

रितेश देशमुख बीवी और बच्चों का हाथ पकड़कर सुबह-सुबह दौड़ लगाते आए नजर, Video में डॉगी ने सबको पछाड़ा

मशहूर एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) सुबह-सुबह डॉगी संग दौड़ लगाते आए नजर, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.

रितेश देशमुख बीवी और बच्चों का हाथ पकड़कर सुबह-सुबह दौड़ लगाते आए नजर, Video में डॉगी ने सबको पछाड़ा
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का वीडियो हुआ वायरल
  • रितेश देशमुख का वीडियो हुआ वायरल
  • परिवार संग सुबह-सुबह दौड़ लगाते आए नजर
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दोनों पति-पत्नी के अकसर फोटो और वीडियो खूब वायरल होते हैं. रितेश देशमुख ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रितेश (Riteish Deshmukh Video) अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह दौड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रितेश, जेनेलिया डिसूजा, राहिल, रियान और अपने पैट डॉगी फ्लैश के साथ दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. एक्टर का यह वीडियो 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 


इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपने परिवार का हाथ पकड़कर दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. पीछे से उनका डॉगी फ्लैश भी दौड़ रहा है, हालांकि, इस दौड़ में फ्लैश रितेश और उनके परिवार को पछाड़कर आगे निकल जाता है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "पांच का परिवार, सुबह की दौड़." रितेश देशमुख का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. 


बता दें कि जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने प्लांट बेस्डेंमीट प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम है इमेजिन मीट. ये प्रोडक्ट पौधों पर आधारित मीट है, जिसका स्वाद बिल्कुल असली मांसाहारी भोजन की तरह होता है. इसके अलावा रितेश और जेनेलिया ने कुछ दिनों पहले अपने ऑर्गन दान करने का भी निर्णय किया था. इस बात की जानकारी दोनों पति-पत्नी ने वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर दी थी. रितेश देशमुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्टर ने टाइगर श्रॉफ के बड़े भाई का किरदार अदा किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com