विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को लेकर इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट, ऋषि ने 2 साल तक ल्यूकेमिया से लड़ने के बाद कहा अलविदा

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कपूर परिवार की तरफ से एक पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बारे में जानकारी दी गई थी. 

नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को लेकर इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट, ऋषि ने 2 साल तक ल्यूकेमिया से लड़ने के बाद कहा अलविदा
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने जीवन के आखिरी पलों तक किया मेडिकल स्टाफ का मनोरंजन
नई दिल्‍ली:

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कपूर परिवार की तरफ से एक पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बारे में जानकारी दी गई थी. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 67 वर्ष उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से पूरा देश शोक में है. एक्टर के परिवार ने बताया कि उन्होंने करीब 2 साल तक ल्यूकेमिया से जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही परिवार ने बताया कि ऋषि कपूर जीवन के आखिरी पलों में भी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का मनोरंजन करते रहे. बता दें कि ऋषि कपूर को बीते दिन ही मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

वहीं, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के परिवार ने उनके नाम संदेश देते हुए कहा, "उन्होंने दो साल तक ल्यूकेमिया से जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ बताते हैं कि उन्होंने जीवन के आखिरी लम्हों तक उनका मनोरंजन किया है. परिवार, दोस्त, खाना और फिल्में हमेशा से उनके ध्यान में रहती थीं. इलाज के दौरान जो भी कोई उनसे मिलने जाता था तो वह इस बात से हैरान हो जाता था कि ऋषि कपूर अपनी बीमारी को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने देते थे. वह अपने फैंस के प्यार के लिए आभारी थे, जो उन्हें दुनिया भर से मिलता था. ऋषि कपूर के निधन पर फैंस समझेंगे कि वह मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे न कि आंसुओं के साथ."

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के परिवार ने आगे उनके फैंस को सलाह देते हए कहा, "इस घड़ी में, हम यह भी समझते हैं दुनिया एक बहुत ही मुश्किल और पेरशान समय से गुजर रही है. सार्वजनिक रूप से इकट्टठा होने पर कई प्रतिबंध भी हैं. हम उनके सभी प्रशंसकों, दोस्तों, परिवारजनों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वह कानून का सम्मान करें."

बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा था. अपने डेब्यू रोल के लिए ऋषि कपूर को नैशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके बाद वह फिल्म 'बॉबी' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने डिंपल कपाड़िया के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. बता दें कि 1973 से 2000 के बीच ऋषि कपूर ने करीब 92 फिल्मों में रोमांटिक एक्टर का किरदार अदा किया है, जिसमें से 36 फिल्म उनकी बॉक्स ऑफिस पर खूब हिट भी रही थी. साल 2000 के बाद ऋषि कपूर अकसर सपोर्टिंग रोल्स में नजर आने लगे, जिसमें 'हम तुम', 'फना', 'नमस्ते लंदन', 'लव आजकल', 'पटियाला हाउस', 'अग्निपथ', 'हाउसफुल टू' और कई फिल्में शामिल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जरीन खान नहीं बल्कि सलमान खान संग दो फिल्में कर गायब हुई ये एक्ट्रेस, नहीं चमकी किस्मत तो अब आई ओटीटी पर
नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को लेकर इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट, ऋषि ने 2 साल तक ल्यूकेमिया से लड़ने के बाद कहा अलविदा
गोली लगने के बाद गोविंदा ने जारी किया पहला ऑडियो, दर्द से कराहते सुनाई दिए चीची, फैन्स हुए परेशान, बोले- लगता है रो देंगे
Next Article
गोली लगने के बाद गोविंदा ने जारी किया पहला ऑडियो, दर्द से कराहते सुनाई दिए चीची, फैन्स हुए परेशान, बोले- लगता है रो देंगे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com