
37 वर्षीय रिद्धिमा कपूर दिल्ली की टॉप 25 बिजनेसमैन में शामिल.
नई दिल्ली:
ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर जहां बॉलीवुड में सक्रीय हैं. वहीं, इनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर अपनी फैमिली पर ध्यान दे रही हैं. बेटी समारा की परवरिश में बिजी रिद्धिमा की चाहत कभी एक्ट्रेस बनने की नहीं थी. उनका पैशन ज्वैलरी डिजाइनिंग में रहा. पिछले कई सालों से 'आर ज्वैलरी' नाम के ब्रांड को सम्भाल रहीं रिद्धिमा की हाल ही में 'दिल्ली के टॉप 25 प्रभावशाली बिजनेसमैन' की लिस्ट में शामिल हुईं. बेटी की उपलब्धि की खुशी ऋषि कपूर ने ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ शेयर की है.
पढ़ें: 'जग्गा जासूस' और 'बॉम्बे वेलवेट' हुई फ्लॉप तो ऋषि कपूर ने डायरेक्टरों की कर दी 'बंदर' से तुलना
ऋषि (65) ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी बेटी की तस्वीर साझा की. इसके साथ उन्होंने लिखा, "रिद्धिमा दिल्ली की शीर्ष 25 उद्यमियों में से एक होने को लेकर तुम पर गर्व है. लव यू. जय माता दी." नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीर साझा कर उन्हें बधाई दी है.
ऋषि और नीतू कपूर की बड़ी बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर भी हैं. उनकी खुद की ज्वैलरी लाइन है. वे अपनी मां नीतू सिंह के साथ फोटोशूट भी करवा चुकी हैं. रिद्धिमा ने साल 2006 में अपने चाइल्डहुड फ्रेंड और बिजनेसमैन भारत साहनी से शादी की थी. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम समारा है.
VIDEO: मिलिए टीम 'हसीना पारकर' से ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: 'जग्गा जासूस' और 'बॉम्बे वेलवेट' हुई फ्लॉप तो ऋषि कपूर ने डायरेक्टरों की कर दी 'बंदर' से तुलना
ऋषि (65) ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी बेटी की तस्वीर साझा की. इसके साथ उन्होंने लिखा, "रिद्धिमा दिल्ली की शीर्ष 25 उद्यमियों में से एक होने को लेकर तुम पर गर्व है. लव यू. जय माता दी." नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीर साझा कर उन्हें बधाई दी है.
Riddhima you make me so proud to be one of the top 25 entrepreneurs in Delhi. Love you darling! Jai Mata Di! pic.twitter.com/Ze9987XbQ7
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 4, 2017
पढ़ें: जानें ऋषि कपूर को कैसे मिली थी अमर अकबर एंथनी
ऋषि और नीतू कपूर की बड़ी बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर भी हैं. उनकी खुद की ज्वैलरी लाइन है. वे अपनी मां नीतू सिंह के साथ फोटोशूट भी करवा चुकी हैं. रिद्धिमा ने साल 2006 में अपने चाइल्डहुड फ्रेंड और बिजनेसमैन भारत साहनी से शादी की थी. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम समारा है.
VIDEO: मिलिए टीम 'हसीना पारकर' से ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं