विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2019

67 साल के हुए ऋषि कपूर, जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में 5 अनकही बातें...

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में जानिए उनके बारे में 5 खास बातें...

67 साल के हुए ऋषि कपूर, जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में 5 अनकही बातें...
Rishi Kapoor Turns 67: ऋषि कपूर ने मनाया अपना 67वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि अब भी एक्टर वापस अपने देश नहीं लौटे हैं. बता दें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही भारत लौट आएंगे. डिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म 'बॉबी (Bobby)' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ऋषि कपूर को स्टार्स के साथ-साथ फैन्स भी अपनी-अपनी तरह से बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऋषि कपूर के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी अनसुनी बातें.

सारा अली खान ने मम्मी अमृता सिंह के साथ पोस्ट की ऐसी फोटो, यूं बनाया अपना मजाक

1- ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक्टिंग की शुरुआत अपने पापा राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर (Mera Naam Joker)' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था.

2- ऋषि कपूर ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने साल 1999 में आई ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'आ अब लौट चलें (Aa Ab Laut Chalein)' को डायरेक्ट किया था. 

3- एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को 'मेरा नाम जोकर' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था.

Saaho Box Office Collection Day 5: प्रभास की 'साहो' ने 5वें दिन भी की धुआंधार कमाई, कमा डाले इतने करोड़ 

4- ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 1980 में एक्ट्रेस नीतू सिंह के साथ शादी की. नीतू उनके साथ करीब 15 फिल्मों में काम कर चुकी थीं.

5- हाल ही में एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म '102 नॉट ऑउट (102 Not Out)' आई, इस फिल्म से ऋषि और अमिताभ करीब 27 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आए. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com