विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2024

बचपन से ही जगह-जगह रामायण के अखंड भजन सुनने जाता था ये एक्टर, अब फिल्म में बनने जा रहा है हनुमान

हाल ही में फिल्म जय हनुमान की घोषणा हुई है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. हाल ही में रिलीज किए गए फर्स्ट लुक में हम कंतारा स्टार ऋषभ शेट्टी को भगवान हनुमान के रूप में देख सकते हैं.

बचपन से ही जगह-जगह रामायण के अखंड भजन सुनने जाता था ये एक्टर, अब फिल्म में बनने जा रहा है हनुमान
जय हनुमान के बारे में बात करते हुए ऋषभ शेट्टी ने साझा की रामायण से जुड़ी बचपन की यादें
नई दिल्ली:

हाल ही में फिल्म जय हनुमान की घोषणा हुई है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. हाल ही में रिलीज किए गए फर्स्ट लुक में हम कंतारा स्टार ऋषभ शेट्टी को भगवान हनुमान के रूप में देख सकते हैं. जय हनुमान में अपने रोल को लेकर ऋषभ शेट्टी कहते हैं, "जब मैं बड़ा हुआ तो रामायण मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा बन गया. मुझे हनुमान गढ़ी मंदिर जाने का सौभाग्य मिला, जो एक दिव्य आशीर्वाद की तरह लगा. मेरा मानना है कि सब कुछ सही समय पर सही तरीके से हुआ."

हाल ही में एक इंटरव्यू में नेशनल अवॉर्ड विनर ऋषभ शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म जय हनुमान के बारे में बात की, जिसकी घोषणा हाल ही में की गई है. उन्होंने बताया कि वह कंतारा: चैप्टर 1 के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. उन्होंने कहा,  “प्रगति और मैं हनुमान गढ़ी मंदिर जाने के लिए भाग्यशाली थे. अभी जय हनुमान के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. मैं कंतारा: चैप्टर 1 के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ही टीम में शामिल होऊंगा. हमने एक टेस्ट शूट किया, और मेरी भूमिका की घोषणा की गई क्योंकि मेकर्स को कुछ कमिटमेंट पूरी करनी थीं.” 

जय हनुमान के बारे में बताते हुए ऋषभ ने रामायण से जुड़ी अपनी बचपन की यादों के बारे में कुछ किस्से साझा किए, उन्होंने कहा, "रामायण मेरे बचपन का अहम हिस्सा रहा है. जब मैं छोटा था, तो मैं इन अखंड भजनों में जाता था, जहां वे रामायण से जुड़ी कहानियां सुनाते थे और 24 घंटे तक लगातार गीत गाते थे. फिर, यक्षगान में कई कहानियां रामायण पर आधारित हैं.” 

उन्होंने आगे कहा,“जब मैं राम मंदिर के पवित्रीकरण के दौरान अयोध्या गया था, तो मैं एक दिन पहले ही वहां पहुंच गया था, और प्रगति और मैं हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन करने के लिए भाग्यशाली थे. मुझे लगता है कि सब कुछ सही समय पर हुआ.” ये फर्स्ट लुक पोस्टर एक नए इंडियन सुपरहीरो सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत का संकेत देता है. ये दुनिया का सबसे बड़ा सुपर हीरो यूनिवर्स बनने का वादा करता है, जो इंडियन माइथोलॉजिकल कहानियों से जुड़ा हुआ है. नवीन येरनेनी और वाई. रविशंकर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म "जय हनुमान" में हाई क्वालिटी और एक्सीलेंट टेक्निकल स्टैंडर्ड का प्रदर्शन देखने मिलने वाला है. क्योंकि इन प्रोड्यूसर्स को क्वालिटी पर ध्यान देने के लिए जाना जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com