सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी (Detective Byomkesh Bakshy!)' में उनकी को-स्टार रहीं स्वास्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) ने अपने फेसबुक एकाउंट पर उनके लिए एक पोस्ट लिखी है और इस पोस्ट में उन्होंने झूठी हमदर्दी दिखाने वालों पर निशाना साधा है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh rajput) को 14 जून को उनके मुंबई स्थित बांद्रा के घर में मृत पाया गया था. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके निधन को लेकर बहस जारी है.
स्वास्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए अपनी पोस्ट में लिखा है, 'मैं इस गुस्से से कभी नहीं उबर पाऊंगी. कभी नहीं. कभी नहीं. वह गुस्सा जो मीडिया, सोशल मीडिया और एजेंडा सेट करने वाले लोगों ने हम पर थोपा है. क्यों यह RIP लिखने का ढोंग कर रहे हो? हमने उस शख्स को भी ऐसा करने की अनुमति नहीं दी. जब तक वह जिंदा रहा, लड़ता रहा. वह मौत के बाद भी जंग लड़ रहा है. सॉरी सुशांत, हमें खेद है. मैं आपको हमेशा यूं हंसते हुए याद रखूंगी. आज भी और हमेशा.'
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और स्वास्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) की 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी (Detective Byomkesh Bakshy!) 2015 में रिलीज हुई थी, और फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं