आईपीएल के मैदान में हर साल कोई न कोई चमत्कार होता है. किसी न किसी खिलाड़ी का बल्ला ऐसा चलता है कि कुछ दिन तक सुर्खियों में आग बरसती रहती है. ऐसा ही कुछ कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के मैच में भी हुआ. केकेआर की जीत के लिए छह गेंदों पर 28 रन चाहिए थे. सब इसे अंसभवन मान रहे थे, लेकिन रिंकू सिंह ने पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर मैच ही पलट डाला और धूम मचा डाली. इस तरह का मैच हो और फिर इस तरह के कारनामे को अंजाम दिया गया हो तो बॉलीवुड से रिएक्शन तो आएंगे. बस रणवीर सिंह ने भी रिंकू सिंह की इस चमत्कारी बल्लेबाजी पर ट्वीट किया और रिंकू सिंह ने इस ट्वीट का जवाब भी दिया.
Bass bhagwaan ka chamatkaar tha @RanveerOfficial bhaihttps://t.co/FOZuVUKG5h
— Rinkusingh (@rinkusingh235) April 9, 2023
रिंकू सिंह की चमत्कारी बल्लेबाजी और केकेआर की जीत के बाद रणवीर सिंह ने ट्वीट किया था, 'रिंकू. रिंकू. रिंकू. रिंकू. यह क्या था?' इस तरह रणवीर सिंह ने अपनी हैरानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया. लेकिन रिंकू सिंह ने भी रणवीर सिंह के इस ट्वीट पर रिप्लाई किया और लिखा, 'बस भगवान का चमत्कार था रणवीर भाई.' इस तरह उनके यह ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं और फैन्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
यही नहीं बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी रिंकू सिंह की तारीफ की है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के रोमांचक आईपीएल 2023 मैच के अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने 5 लगातार लगाए छक्कों की बदौलत यह लोकप्रियता हासिल की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं