कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) हर बार अपने अपने जोक्स से सबको हंसाते हैं. 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में 'रिंकू भाभी (Rinku Bhabhi)' के किरदार से फेमस हुए सुनील ग्रोवर एक बार फिर अपने उसी किरदार से धमाल मचा रहे हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने सुनील ग्रोवर के सुपरहिट सॉन्ग 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' का वीडियो शेयर किया है. सुनील ग्रोवर इस वीडियो में 'रिंकू भाभी' बनकर अपने पति की खामियां गिना रहे हैं और उनकी शिकायत लगा रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बोलीं हिंदी भारत की मूल भाषा नहीं इसलिए...
https://t.co/u0C6LhvlU3 Love it. @WhoSunilGrover
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 22, 2019
इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'लव इट.' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की भी तारीफ कर रहे हैं. बता दें, सुनील ग्रोवर का यह सुपरहिट सॉन्ग 'पटाखा' फिल्म का है. यह गाना 2017 में रिलीज हुआ था. रिंकू भाभी का यह सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आया था.
अक्षय कुमार के साथ 'गब्बर इज बैक (Gabbar Is Back)' फिल्म में नजर चुके सुनील ग्रोवर, सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत (Bharat)' में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ चुके हैं. वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं