विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2020

जया बच्चन ने राज्यसभा में रवि किशन को दिया करारा जवाब तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- भस्मासुर की तरह...

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी जया बच्चन को लेकर ट्वीट किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा ने लिखा कि निडरता का चेहरा देखने के लिए इसे जरूर देखें.

जया बच्चन ने राज्यसभा में रवि किशन को दिया करारा जवाब तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- भस्मासुर की तरह...
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर पुरजोर तरीके से जवाब दिया. उन्होंने राज्यसभा में गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) और कंगना रनौत को आड़े हाथों लिया. राज्यसभा में जया बच्चन की बेबाकी को लेकर बॉलीवुड कलाकार भी उनका खूब समर्थन कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी जया बच्चन को लेकर ट्वीट किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने लिखा कि निडरता का चेहरा देखने के लिए इसे जरूर देखें.

04gj2p2g

जया बच्चन (Jaya Bachchan) को लेकर किया गया ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने जया बच्चन की तारीफ के पुल बांधते हुए लिखा, 'श्रीमती जया बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत सत्यजीत रे की फिल्म से की थी और इसके बाद हिंदी सिनेमा को भी दोबारा परिभाषित किया. निडरता का चेहरा देखने के लिए इसे जरूर देखें. जो भी एजेंट और खुरचन्स बॉलीवुड को जानबूझकर बदनाम करने में शामिल हो रहे हैं और भाग ले रहे हैं वह भस्मासुर की तरह अपने आप ही नष्ट हो जाएंगे." बता दें कि ऋचा चड्ढा के अलावा अनुभव सिन्हा, सोनम कपूर और तापसी पन्नू जैसे कई कलाकारों ने भी जया बच्चन का समर्थन किया. 

बता दें कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने राज्यसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के बयान को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते. मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं." बता दें कि रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com