विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2022

ऋचा चड्ढा ने क्रिकेटर अर्शदीप का सपोर्ट करते हुए किया ट्वीट, बोलीं- अर्शदीप पाजी, तुस्सी कोई लोड ना लो

एशिया कप 2022 टी 20 में भारत-पाकिस्तान के मैच में क्रिकेटर अर्शदीप सिंह से हुई एक गलती के बाद उन्हें काफी मुश्किलों सामना करना पड़ रहा है. बहुत से सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि देश की हस्तियां अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में भी खड़ी.

ऋचा चड्ढा ने क्रिकेटर अर्शदीप का सपोर्ट करते हुए किया ट्वीट, बोलीं- अर्शदीप पाजी, तुस्सी कोई लोड ना लो
अर्शदीप को गद्दार कहने वाले पर भड़कीं ऋचा चड्ढा
नई दिल्ली:

एशिया कप 2022 टी 20 में भारत-पाकिस्तान के मैच में क्रिकेटर अर्शदीप सिंह से छूटी कैच के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि देश की हस्तियां अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में भी खड़ी हैं. वहीं हाल ही में क्रिकेटर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स उन्हें कैच छोड़ने के लिए गुस्सा होता नजर आ रहा है. शख्स का यह वीडियो सामने आने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ऋचा चड्ढा बॉलीवुड के उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती रहती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर उन लोगों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है, जो बीते कुछ वक्त से अर्शदीप सिंह को ट्रोल कर रहे हैं. ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऋचा चड्ढा ने अर्शदीप की आलोचना करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

दिग्गज अभिनेत्री ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'गंदा, कुरूप, हारे हुए व्यक्ति जो घोंघे से थोड़ा निकल जाते हैं, उनमें एक खिलाड़ी को बदनाम करने का दुस्साहस होता है. आपका जीवन झंड है, दूसरों पर उंडेलना बंद करो. अर्शदीप पाजी, तुस्सी कोई लोड ना लो (तनाव मत करो), मुझे तुमसे प्यार है.' सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ब्रह्मास्त्र स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई से रवाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com