
रिचा चड्ढा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'फुकरे रिटर्न्स' में बनी थीं भोली पंजाबन
हिट रहा है उनका यह किरदार
उनके नाम से बना है कॉकटेल

Box Office Collection: न बड़ी स्टारकास्ट न बड़ा बजट, फिर भी 50 करोड़ कमा गई Fukrey Returns
‘भोली भाली पंजाबन’ को लीची, क्रेनबैरी और संतरे के रस से तैयार किया गया है, और इस ड्रिंक में पुदीने की ताजा पत्तियों का भी रस मिलाया गया है. ‘भोली भाली पंजाबन’ की तस्वीर वाली बोतलों में इसे ग्राहक को परोसा जाएगा.
ये क्या बोल गईं 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा, 'यौन शोषण करने वाले का अभी नाम ले सकती हूं लेकिन...'
इसकी लॉन्चिंग के मौके पर रिचा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस कॉकटेल में मेरे चरित्र का सही मिक्सचर किया गया है, क्योंकि यह मीठा होने के साथ ही इसका बेस स्ट्रांग फ्लेवर वाला है, जैसा मेरा भोली पंजाबन का किरदार था. मुझे खुशी है कि ऐसा मिक्सचर संभव हो पाया है और अब लोगों को एक ऐसे ड्रिंक का स्वाद लेने का मौका मिलेगा, जिसका नाम मेरे किरदार पर रखा गया है." वैसे ये ड्रिंक कुछ चुनिंदा रेस्तराओं में ही मिलेगी.
Video: फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं