
अली फजल और ऋचा चड्ढा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अली फजल के साथ रिश्तों पर खुलकर बोलीं ऋचा चड्ढा
लॉस एंजलिस में जो लड़की अली के साथ दिखी वो मैं ही थी : ऋचा
'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के प्रीमियर में दिखी अली-ऋचा की क्लोजनेस
पढ़ें: क्या यह है अली फजल का ऋचा चड्ढा के लिए खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार ? बोले 'है तो है...'
पढ़ें: क्या Fukrey Returns के को-स्टार को डेट कर रही हैं ‘भोली पंजाबन’ ऋचा चड्ढा?
ऋचा ने कहा था, "लॉस एंजलिस में जो लड़की थी वो मैं ही थी." इस रिश्ते के मद्दे नजर रखते हुए ऋचा कुछ दिन पहले वेनिस गई थीं, ताकि वहां होने वाले हॉलीवुड फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के प्रीमियर में वे अली के साथ रेड कारपेट पर वॉक कर सकें.

'विक्टोरिया और अब्दुल' के प्रीमियर में अली फजल और ऋचा चड्ढा.
प्रीमियर के रेड कारपेट पर जैसे ही अली के साथ ऋचा उतरीं, वैसे ही इनके रिश्ते की खबरों ने सुर्खियां बटोरी. अब ऋचा फिर एक-बार अमरिका के लॉस एंजलिस शहर पहुंचीं, ताकि वहां होने वाले 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के एक और प्रीमियर में अली के साथ शामिल हो सकें. वे दोनों वहां भी रेड कार्पेट पर साथ नजर आए और एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते दिखे. इस तरह अपने रिश्ते को कपल बड़े सुंदर तरीके से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं.
VIDEO: 'न्यूटन' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं