अली फजल और ऋचा चड्ढा.
नई दिल्ली:
अली फजल ने पिछले सप्ताह इस बात की पुष्टि की थी कि वे फिल्म 'फुकरे' की को-स्टार ऋचा चड्ढा को डेट कर रहे हैं और उन्होंने ये भी कहा था कि वे अपने जीवन के बड़े ही अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. ऋचा ने भी एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के साथ हुई बातचीत में उस बात का समर्थन किया था कि पिछले साल लॉस एंजलिस में जो लड़की अली के साथ थी वह कोई और नहीं बल्कि खुद ऋचा ही थीं, जिसके बारे में अली ने पहले ही कहा था कि वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एलए में हैं.
पढ़ें: क्या यह है अली फजल का ऋचा चड्ढा के लिए खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार ? बोले 'है तो है...'
ऋचा ने कहा था, "लॉस एंजलिस में जो लड़की थी वो मैं ही थी." इस रिश्ते के मद्दे नजर रखते हुए ऋचा कुछ दिन पहले वेनिस गई थीं, ताकि वहां होने वाले हॉलीवुड फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के प्रीमियर में वे अली के साथ रेड कारपेट पर वॉक कर सकें.
प्रीमियर के रेड कारपेट पर जैसे ही अली के साथ ऋचा उतरीं, वैसे ही इनके रिश्ते की खबरों ने सुर्खियां बटोरी. अब ऋचा फिर एक-बार अमरिका के लॉस एंजलिस शहर पहुंचीं, ताकि वहां होने वाले 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के एक और प्रीमियर में अली के साथ शामिल हो सकें. वे दोनों वहां भी रेड कार्पेट पर साथ नजर आए और एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते दिखे. इस तरह अपने रिश्ते को कपल बड़े सुंदर तरीके से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं.
VIDEO: 'न्यूटन' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: क्या यह है अली फजल का ऋचा चड्ढा के लिए खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार ? बोले 'है तो है...'
पढ़ें: क्या Fukrey Returns के को-स्टार को डेट कर रही हैं ‘भोली पंजाबन’ ऋचा चड्ढा?
ऋचा ने कहा था, "लॉस एंजलिस में जो लड़की थी वो मैं ही थी." इस रिश्ते के मद्दे नजर रखते हुए ऋचा कुछ दिन पहले वेनिस गई थीं, ताकि वहां होने वाले हॉलीवुड फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के प्रीमियर में वे अली के साथ रेड कारपेट पर वॉक कर सकें.
प्रीमियर के रेड कारपेट पर जैसे ही अली के साथ ऋचा उतरीं, वैसे ही इनके रिश्ते की खबरों ने सुर्खियां बटोरी. अब ऋचा फिर एक-बार अमरिका के लॉस एंजलिस शहर पहुंचीं, ताकि वहां होने वाले 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के एक और प्रीमियर में अली के साथ शामिल हो सकें. वे दोनों वहां भी रेड कार्पेट पर साथ नजर आए और एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते दिखे. इस तरह अपने रिश्ते को कपल बड़े सुंदर तरीके से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं.
VIDEO: 'न्यूटन' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं