विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2018

Richa Chadda बनीं डायरेक्टर, करेंगी अली फजल की फिल्म का निर्देशन

अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा बतौर निर्देशक एक लघु फिल्म के जरिए निर्देशन में कदम रख रही हैं. इस लघु फिल्म में अली फजल, हास्य कलाकार आदार मलिक और सत्यजीत दुबे भी होंगे.

Richa Chadda बनीं डायरेक्टर, करेंगी अली फजल की फिल्म का निर्देशन
अली फजल और ऋचा चड्ढा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा बतौर निर्देशक एक लघु फिल्म के जरिए निर्देशन में कदम रख रही हैं. इस लघु फिल्म में अली फजल, हास्य कलाकार आदार मलिक और सत्यजीत दुबे भी होंगे. ऋचा रचनात्मक दुनिया के विभिन्न पहलुओं को तलाश रही हैं. वह एक लेखक भी हैं. अब एक निर्देशक बनने जा रही हैं और जल्द ही गायिका के रूप में भी नजर आएंगी. 

Viral Video: सोशल मीडिया से गुस्साई 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा ने यूं निकाला गुस्सा, शादी बीच में छोड़कर भागीं

ऋचा की करीबी मित्र विशाखा सिंह ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह व्यंगात्मक लघु फिल्म 2025 पर आधारित है जब सब्जियां कल्पना से अधिक महंगी हो चुकी होंगी, कथित विकास के कारण दुनिया संभाले नहीं संभल रही होगी.

अब 'भोली पंजाबन' देखकर नहीं पीकर भी चढ़ेगा नशा, रिचा चड्ढा ने खुलेआम किया यह कारनामा
 
 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on


इस फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह हुई और यह अगले महीने रिलीज होगी. ऋचा ने एक बयान में कहा, "यह कैमरे के पीछे मेरा पहला अनुभव था. मैंने पहली बार एक निर्देशक की भूमिका निभाई है. मैं हमेशा से व्यंग्य की विधा को तलाशना चाहती थी. मुझे खुशी है कि मेरे दोस्तों ने मुझ पर भरोसा किया और इतने कम समय में कलाकार और क्रिएटिव टीम के रूप में इस फिल्म में शामिल हुए." 

VIDEO: 'फुकरे रिटर्न्स' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com