बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनिल कपूर (anil kapoor) की छोटी बेटी और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर (Rhea kapoor) आज यानी 14 अगस्त को करण बूलानी (Karan Boolani) संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी. शादी के लिए अनिल कपूर का जुहू स्थित बंगला सज-धजकर पूरी तरह से तैयार है. सोशल मीडिया पर शादी से पहले की कई तस्वीरें वायरल होने लगी हैं. शादी में शरीक होने के लिए मेहमान भी अनिल कपूर के घर पहुंचने लगे हैं. इतना ही नहीं रिया कपूर (Rhea kapoor) की शादी के लिए अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, शनाया कपूर और अंशुला कपूर भी अपने चाचा अनिल कपूर के घर पहुंच गए हैं.
रिया (Rhea kapoor) की शादी के लिए शनाया के पैरेंट्स संजय कपूर और महीप अपने बेटे जेहान संग स्पॉट हुए. इस दौरान शनाया और खुशी कपूर ने वेडिंग स्थल पर एक साथ पोज दिए. इस दौरान दोनों लहंगे में काफी खूबसूरत दिखीं. अर्जुन कपूर भी ब्लू कुर्ते में खू जंच रहे थे. बोनी कपूर ने इस दौरान व्हाइट कुर्ता पहना हुआ था. इससे पहले अनिल कपूर के घर की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें देखा गया था कि घर को रंग-बिरंगे लाइट से सजाया गया है. शादी की रस्मों को लेकर बताया जा रहा है कि इसी घर में सारी रस्में होंगी.
रिया (Rhea kapoor) और करण बूलानी (Karan Boolani) को लेकर बताया जाता है कि वो बीते कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है. रिया ने बड़ी बहन सोनम कपूर की शादी में करण संग अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था. दोनों की मुलाकात फिल्म आइशा के सेट पर हुई थी. यह रिया की प्रोड्यूसर की तौर पर पहली फिल्म थी. वहीं फिल्म में करण ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. रिया ने आइशा के अलावा खूबसूरत, वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों को को-प्रोड्यूस किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं