सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले को लेकर लगातार मुंबई की सरकार और पुलिस पर निशाना साधा जा रहा है. ऐसे में अब मुंबई के मुख्यमंत्री रह चुके देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की बीवी अमृता फडणवीस के एक ट्वीट को लेकर विवाद पैदा हो गया है. दरअसल, अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) के ट्वीट पर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने रिप्लाई किया है, साथ ही उन्होंने अमृता को खूब खरी-खोटी भी सुनाई है. दरअसल, अमृता ने ट्वीट करते हुए कहा था, "सुशांत सिंह राजपूत के केस को जिस तरह से संभाला जा रहा है, मुझे लगता है कि मुंबई ने अपनी मानवता खो दी है. निर्दोष और स्वाभिमानी नागरिकों के लिए अब मुंबई जीने के लिए सुरक्षित नहीं बची है."
Please don't politicize Sushant's tragic death & use it to badmouth Mumbai & it's people @fadnavis_amruta Instead you have all the power to help the police in their investigation by providing them with any details that you might be sure of ???????? 2/2 https://t.co/VVXXpmcOey
— Renuka Shahane (@renukash) August 4, 2020
There is! If she were the CMs wife she wouldn't make such a statement about Mumbai, whatever the circumstances. Remember Elphinstone bridge collapsing during @Dev_Fadnavis tenure? Many Mumbaikars died but she did not say anything about Mumbai not being safe or being heartless! https://t.co/78jUz6KheL
— Renuka Shahane (@renukash) August 4, 2020
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "कृप्या सुशांत की दुखद मौत का राजनीतिकरण न करें और मुंबई और यहां के लोगों के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें. इसके अलावा आपके पास जो ताकत है, उसका इस्तेमाल पुलिस जांच में उन्हें वह जानकारी देकर करें, जो भी आपके पास है. अगर वह सीएम की पत्नी होती, तो वह मुंबई के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं देती, चाहे जो भी हालात हों. याद रखें एल्फिंस्टन पुल देवेंद्र फडणवीस की सरकार में भी गिरा था. उसमें मुंबई के कई नागरिक मारे गए थे, लेकिन उस समय उन्होंने मुंबई के सुरक्षित नहीं होने या हार्टलेस होने के बारे में कुछ नहीं कहा था."
The investigation has to be conducted without pressure, either from media,politicians or whoever. If it was suicide & there was abettment we must bring the perpetrators to justice. If it was a murder, the murderers must be caught. But this Bihar v/s Mumbai nonsense isn't helping https://t.co/Pygs8sT5CB
— Renuka Shahane (@renukash) August 4, 2020
Of course I do and that is exactly why I don't want the entire investigation to be questioned without knowing what they have concluded. I want Sushant to have the justice he absolutely deserves. That is exactly why I am not jumping to any conclusions. https://t.co/EsyDqzsm1S
— Renuka Shahane (@renukash) August 4, 2020
रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने एक और ट्वीट किया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस केस की जांच मीडिया, राजनेताओं और किसी के भी दवाब के बिना होनी चाहिए. अगर यह सुसाइड था और इसमें घृणा थी तो हमें अपराधियों को सामने लाना होगा. और यदि यह एक हत्या थी, तो हत्यारों को पकड़ा जाना चाहिए. लेकिन यह बिहार वर्सेज मुंबई बकवास चीज कोई मदद नहीं कर रही है." रेणुका शहाणे के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं