मुंबई:
मशहूर कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूज़ा अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'एबीसीडी -2 ' के लिए काफी तारीफ बटोर रहे हैं। अब रेमो, सुपरस्टार आमिर खान को भी किसी फिल्म में अपने इशारों पर नचाने की हसरत रखते हैं। रेमो का कहना है 'मैंने कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम किया है, लेकिन बदकिस्मती से मैं 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के साथ काम नहीं कर पाया हूं। मैं आमिर खान के साथ काम करना चाहूंगा। उनके लिए डांस कोरियोग्राफ करना अपने आप में एक अनुभव होगा।'
रेमो ने अपनी यह इच्छा एक चैनल के डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' में जाहिर की जिसमें वह जज का रोल निभाने वाले हैं। उनके अलावा डांसर धर्मेश येलांदे, शक्ति मोहन और सुमित नागदेव भी इस शो का हिस्सा हैं। एक सूत्र के अनुसार 'हार्दिक नाम के एक प्रतिभागी ने रेमो से पूछा था कि वह किस एक बॉलीवुड सितारे के साथ काम करना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि वह आमिर होंगे।'
रेमो ने अपनी यह इच्छा एक चैनल के डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' में जाहिर की जिसमें वह जज का रोल निभाने वाले हैं। उनके अलावा डांसर धर्मेश येलांदे, शक्ति मोहन और सुमित नागदेव भी इस शो का हिस्सा हैं। एक सूत्र के अनुसार 'हार्दिक नाम के एक प्रतिभागी ने रेमो से पूछा था कि वह किस एक बॉलीवुड सितारे के साथ काम करना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि वह आमिर होंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं