Remembering Shashi Kapoor: दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्म भूषण से सम्मानित शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को हुआ था. शशि कपूर ऐसे एक्टर थे जिन्होंने कम उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था. शशि कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर थे, और उनके भाई राज कपूर और शम्मी कपूर थे. शशि कपूर ने 1940 के दशक में कई फिल्मों में काम किया. बाल कलाकार के तौर पर वह 'आग' (1948) और 'आवारा' (1951) में नजर आए. इन दोनों ही फिल्मों में उन्होंने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था.
शशि कपूर और जेनिफर
शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने 20 साल की उम्र में जेनिफर केंडल से शादी कर ली थी. जेनिफर ब्रिटिश एक्ट्रेस थीं और उन्होंने पृथ्वी थिएटर की स्थापना भी की थी. वह '36 चौरंगी लेन', 'बॉम्ब टॉकी', 'जुनून' और 'हीट ऐंड डस्ट' में भी काम कर चुकी थीं. जेनिफर का निधन 50 साल की उम्र में 7 सितंबर, 1984 को हुआ.
शशि कपूर और अमिताभ की सुपरहिट जोड़ी
शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने अपने करियर की सबसे सफल फिल्में 1970 और 80 के दशक के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ कीं. शशि कपूर अपने जमाने के पहले ग्लोबल स्टार थे. वो बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने 'शेक्सपीयर वल्लाह' (1965), 'बॉम्बे टॉकी' (1970) और पत्नी जेनिफर केंडल के साथ 'हीट एंड डस्ट' (1982), 'सिद्धार्था' (1972) और 'सैमी एंड रोज़ी गेट लेड' (1987) जैसी विदेशी फिल्मों में भी काम किया.
शशि कपूर का प्रोडक्शन हाउस
शशि कपूर ने 1980 में 'फिल्म वलास' नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला, जिसके तहत 'जुनून' (1978), 'कलयुग' (1981),'36 चौरंगी लेन' (1981), 'विजेता' (1982) और 'उत्सव' (1984) जैसी क्रिटिकली एक्लेम्ड फिल्में बनाई गईं. 1991 में उन्होंने अपने फेवरेट कोस्टार अमिताभ बच्चन और भतीजे ऋषि कपूर के साथ 'अजूबा' नाम से भी एक फिल्म बनाई. फिल्म फ्लॉप रही थी. शशि कपूर का निधन 4 दिसंबर, 2017 को हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं