विज्ञापन
This Article is From May 29, 2024

रेखा की छोड़ी हुई इन फिल्मों ने चमकाई कई एक्ट्रेसेज की किस्मत, लिस्ट में शामिल है बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार

70-80 के दौर में अपनी खूबसूरत अदाओं और अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस रेखा ने सैकड़ों हिट फिल्में दीं लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी थी जो उन्होंने रिजेक्ट कर दीं.

रेखा की छोड़ी हुई इन फिल्मों ने चमकाई कई एक्ट्रेसेज की किस्मत, लिस्ट में शामिल है बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार
रेखा ने चमकाया दूसरी एक्ट्रेसेज का करियर
नई दिल्ली:

1966 में तेलुगु फिल्म से एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली रेखा का बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा सिक्का चला कि 70-80-90 के दौर में हर कोई उनके साथ काम करने को तरसता था. उन्होंने सिलसिला, खून भरी मांग, उमराव जान, खूबसूरत जैसी सैकड़ों हिट फिल्में कीं. बॉलीवुड का लगभग हर डायरेक्टर उस समय रेखा के साथ काम करना चाहता था. लेकिन कभी समय की कमी के चलते तो कभी डेट्स ना मिल पाने के चक्कर रेखा ने इन पांच फिल्मों को ना कर दिया जो सुपरहिट रही और कई सिलेब्रिटीज को सुपरस्टार बना दिया. आज भी रेखा को इन पांच फिल्मों को ना करने का मलाल होगा.

चांदनी
1989 में आई ऋषि कपूर और श्रीदेवी की फिल्म चांदनी सबसे पहले रेखा को ऑफर की गई थी. दरअसल यश चोपड़ा रेखा के साथ यह फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. इसके बाद श्रीदेवी के लिए ये फिल्म माइलस्टोन साबित हुई.

हिम्मतवाला
1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला तमिल फिल्म का रीमिक्स वर्जन है. इसमें रेखा ने लीड रोल निभाया था. ऐसे में इसके हिंदी रीमेक के लिए रेखा को अप्रोच किया गया लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया. इसके बाद जीतेंद्र के अपोजिट श्रीदेवी को साइन किया गया.

नागिन
रेखा की रिजेक्ट फिल्म में 1976 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म नागिन भी शामिल है. इसमें राजकुमार कोहली रेखा को लीड रोल के लिए साइन करना चाहते थे. लेकिन उनके मना करने पर यह रोल रीना रॉय को ऑफर हुआ और यह फिल्म उनके लिए बहुत बड़ी हिट साबित हुई. हालांकि बाद में रेखा ने इसमें सपोर्टिंग रोल प्ले किया था.

कारनामा
1990 में आई फिल्म कारनामा के लिए पहले रेखा को साइन किया गया था. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट कर दी थी. लेकिन वह इस फिल्म को आगे कंटिन्यू नहीं कर पाईं. इसके बाद धर्मेंद्र की सिफारिश पर यह रोल अनीता राज को मिला और यह फिल्म उनके लिए बहुत हिट साबित हुई.

वेलकम बैक
वेलकम मूवी का सेकंड पार्ट वेलकम बैक साल 2015 में रिलीज हुआ था. इसमें डिंपल कपाड़िया का रोल पहले रेखा को ऑफर दिया गया था. लेकिन रेखा ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. इसके बाद डिंपल कपाड़िया को यह रोल मिला और उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com