RAW Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'रॉ-रोमियो अकबर वाल्टर' (RAW- Romeo Akbar Walter) ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाकड़ कमाई से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 22 करोड़ की धाकड़ कमाई कर डाली है. जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'रॉ' (RAW) की कमाई के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म ने शुक्रवार को 6 करोड़, शनिवार को 7.70 करोड़ और रविवार को 9 करोड़ रुपये की कमाई की है. जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ने अपनी कमाई से सबको चौंका दिया है.
Sapna Choudhary ने धमाकेदार डांस से लूट ली महफिल, Video ने मचाया तहलका
#RomeoAkbarWalter Fri 6 cr, Sat 7.70 cr, Sun 9 cr. Total: ₹ 22.70 cr. India biz. #RAW
— taran adarsh (@taran_adarsh) 8 अप्रैल 2019
जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'रॉ-रोमियो अकबर वाल्टर' (RAW- Romeo Akbar Walter) की कमाई को देखकर कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म अपनी कमाई से और चौंकाएगी. फिल्म देखने के बाद लोग जॉन अब्राहम की एक्टिंग की काफी तारीफ कर हे हैं. जॉन अब्राहम के अलावा जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने भी अपनी आदाकारी से सबको प्रभावित किया है. बता दें कि फिल्म 'रॉ-रोमियो अकबर वाल्टर' (RAW- Romeo Akbar Walter) की कहानी 1971 के दौरान की है, जब भारत पाकिस्तान के बीच जंग चल रही थी. मैदान के जंग में लड़ने वाले देशभक्तों के अलावा कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो गुमनाम होते हैं लेकिन उनकी कुर्बानी कम नहीं होती.
जॉन अब्राहम (John Abraham) की 'रॉ' 'RAW' ऐसी ही फिल्म है जिसमें एक जासूस की कहानी दिखाई गई है, जिसे एक मिशन को अंजाम देना है. जॉन अब्राहम (John Abraham) ने जासूस के इस किरदार को निभाया है. लेकिन बिना रोमांच और खींची हुई कहानी की वजह से मजा किरकिरा हो जाता है. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी खुफिया विभाग के प्रमुख के तौर पर ठीक-ठाक हैं. सिकंदर खेर ने अच्छी एक्टिंग की है. मौनी रॉय भी फिल्म में हैं लेकिन मौनी को यही सलाह कि उन्हें बड़ी फिल्मों के बजाय अपने मजबूत रोल के बारे में सोचना चाहिए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं