
रवीना टंडन
नई दिल्ली:
रवीना टंडन के खिलाफ ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित लिंगराज मंदिर के प्रशासन ने केस दर्ज करा दिया है. मंदिर प्रशासन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस पर लिंगराज मंदिर परिसर के 'नो कैमरा जोन' में विज्ञापन के लिए शूटिंग करने का आरोप लगाया है. भगवान शिव का 11वीं सदी का यह मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की देख-रेख में है. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट में दी गई है. रिपोर्टों के मुताबिक, यह मामला उस समय सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मंदिर परिसर में रवीना टंडन ब्यूटी टिप्स देती नजर आ रही थीं. इस वीडियो को मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया था. रवीना टंडन रविवार को मंदिर गई थीं.
संजय दत्त की फैन ने अपनी सारी जायदाद की उनके नाम, और फिर...
हालांकि रवीना टंडन ने भी अपना पक्ष रखा है. एएनआई की ट्वीट के मुताबिक, “न तो कोई एजेंसी थी और न ही एडवर्टाइजिंग. वहां स्थानीय और मंदिर ट्रस्ट के लोग ही मौजूद थे. कुछ मीडिया के लोग थे जो मोबाइल पर शूट कर रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. मुझे फोन बैन का पता नहीं था, यहां तक की स्थानीय प्रशासन ने भी हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया.”
Sonu Ke Titu Ki Sweety Box Office Collection day 12: सोनू, टीटू और स्वीटी का सुहाना सफर जारी, कर ली इतनी कमाई
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मंदिर प्रशासन ने कहा है कि मंदिर प्रशासन ने रवीना टंडन के खिलाफ लिंगराज पुलिस स्टेशन में नो कैमरा जोन में विज्ञापन फिल्म शूट करने के आरोप में शिकायत दर्ज करा दी है.
Video: रवीना टंडन के साथ ख़ास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
It was no agency and no advertising. It was all locals & members of the Mandir Trust and some media who were filming on their mobiles phones and also taking selfies. Wasn't aware of phone ban, even local authorities didn't alert us or object: Raveena Tandon to ANI (File pic) pic.twitter.com/6pSW7OyMdA
— ANI (@ANI) March 7, 2018
संजय दत्त की फैन ने अपनी सारी जायदाद की उनके नाम, और फिर...
हालांकि रवीना टंडन ने भी अपना पक्ष रखा है. एएनआई की ट्वीट के मुताबिक, “न तो कोई एजेंसी थी और न ही एडवर्टाइजिंग. वहां स्थानीय और मंदिर ट्रस्ट के लोग ही मौजूद थे. कुछ मीडिया के लोग थे जो मोबाइल पर शूट कर रहे थे और सेल्फी ले रहे थे. मुझे फोन बैन का पता नहीं था, यहां तक की स्थानीय प्रशासन ने भी हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया.”
I understand temple authorities are distraught as everyone around me (organisers, security, pandits, locals) were using cellphones, clicking videos, taking selfies. I was not aware of phone ban, hence the issue: Raveena Tandon to ANI
— ANI (@ANI) March 7, 2018
Sonu Ke Titu Ki Sweety Box Office Collection day 12: सोनू, टीटू और स्वीटी का सुहाना सफर जारी, कर ली इतनी कमाई
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मंदिर प्रशासन ने कहा है कि मंदिर प्रशासन ने रवीना टंडन के खिलाफ लिंगराज पुलिस स्टेशन में नो कैमरा जोन में विज्ञापन फिल्म शूट करने के आरोप में शिकायत दर्ज करा दी है.
Video: रवीना टंडन के साथ ख़ास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं