विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2018

सलमान के साथ 'पत्थर के फूल' में फरमाया था इश्क, ऐसी ग्लैमरस नजर आती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस.. देखें Pics

बॉलीवुड की 'मस्त मस्त' अभिनेत्री रवीना टंडन 44 साल की हो गई हैं. 26 अक्टूबर, 1974 को मुंबई में जन्मीं रवीना टंडन (Raveena Tandon) की गिनती बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों में होती है.

सलमान के साथ 'पत्थर के फूल' में फरमाया था इश्क, ऐसी ग्लैमरस नजर आती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस.. देखें Pics
रवीना टंडन (Raveena Tandon)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'मस्त मस्त' अभिनेत्री रवीना टंडन 44 साल की हो गई हैं. 26 अक्टूबर, 1974 को मुंबई में जन्मीं रवीना टंडन की गिनती बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों में होती है. 90 के दशक में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर दर्शकों को अपनी मस्त-मस्त अदाओं का दीवाना बनाया. फिल्ममेकर रवि टंडन और वीना टंडन की बेटी रवीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म से की थी. 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' में रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ इश्क फरमाया था. सलमान और रवीना की जोड़ी बॉलीवुड के पर्दे पर पहली बार दिखी थी. 'कभी तू छैला लगता है...' गाना काफी हिट हुआ था. फिलहाल अब रवीना टंडन ग्लैमरस और अलग अंदाज में नजर आती हैं.

सपना चौधरी की दबंगियत से उड़े आशिक के होश, बोला- क्या दाऊद की छोरी है...Video हुआ वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on


1991 से 2004 के बीच उन्होंने मोहरा (1994), दिलवाले (1994), लाडला (1994), इम्तिहां (1994), अंदाज अपना अपना (1994), खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996), जिद्दी (1997), अक्स (2001), दमन (2001) जैसी फिल्मों में काम किया है. 2004 में उन्होंने शादी कर ली और फिर फैमिली और बच्चों की परवरिश में बिजी हो गईं. शादी के बाद भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं, इसी साल उनकी फिल्म 'मातृ' रिलीज हुई है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on


Karva Chauth: शादी से पहले ऐश्वर्या ने सलमान खान के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत, केमिट्री हुई थी सुपरहिट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on



रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी के साथ शादी कर ली थी. एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा था कि ''मेरे पास एक निपुण पति (अनिल थडानी) और चार प्यारे से बच्चे हैं. मैं अनिल से बेहतर पति की उम्मीद नहीं कर सकती थी. वह बहुत मददगार हैं.'' बता दें, रवीना टंडन ने दो बच्चों को गोद भी लिया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on


जीवन की सबसे महत्वपूर्ण घटना के बारे में पूछे जाने पर रवीना ने कहा, जब मैं अपनी जिंदगी अपने पति अनिल थडानी से मिली, वह मेरी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण घटना है. मेरी जिंदगी हमेशा से उतार-चढ़ाव भरी रही है. अनिल ऊपर वाले की एक नेमत हैं.. उन्होंने मुझे मुश्किल वक्त से लड़ने की हिम्मत दी है.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com