विज्ञापन

ये लो रिलीज से पहले ही रश्मिका मंदाना ने बता डाला कैसी होगी सलमान खान की सिकंदर, बातों-बातों कह गईं ये सब

अब रश्मिका मंदाना ने खुद ही फिल्म से जुड़ी बड़ी बात बता दी है और सलमान खान के फैन्स को ये मैसेज दे दिया है कि फिल्म कैसी होगी.

ये लो रिलीज से पहले ही रश्मिका मंदाना ने बता डाला कैसी होगी सलमान खान की सिकंदर, बातों-बातों कह गईं ये सब
रश्मिका मंदाना ने बता डाला कैसी होगी सलमान खान की सिकंदर
नई दिल्ली:

रश्मिका मंदाना के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. पुष्पा 2: द रूल के बाद से रश्मिका मंदाना फिर से फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं. अब तक वो सिर्फ साउथ इंडियन मूवीज तक सिमटी थीं. तब भी वो नेशनल क्रश बन गई थीं. अब रश्मिका मंदाना बॉलीवुड का भी रुख कर चुकी हैं. वो एनिमल में दिख चुकी हैं और बहुत जल्द वो सलमान खान जैसे स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. वो सिकंदर मूवी में सलमान खान के साथ दिखेंगे. ये मूवी कैसी होगी. इस पर अब तक सस्पेंस बरकरार था. लेकिन अब रश्मिका मंदाना ने खुद ही फिल्म से जुड़ी बड़ी बात बता दी है और सलमान खान के फैन्स को ये मैसेज दे दिया है कि फिल्म कैसी होगी.

रश्मिका मंदाना ने क्या कहा?

रश्मिका मंदाना का एक वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के मुताबिक रश्मिका मंदाना सिकंदर मूवी पर बात कर रही हैं. हालांकि जितना वीडियो वायरल हुआ है उतने में रश्मिका मंदाना ने कहीं भी मूवी का नाम नहीं लिया है. लेकिन इस वीडियो में वो कह रही हैं कि मुझे पता है कि आप सब लोग मुझे बस परफॉर्म करते देखना चाहते हैं. लेकिन इस फिल्म को बस आराम से जाइए और आराम से बस देखकर आ जाइए. जिस से ये हिंट तो मिल ही रहा है कि सिकंदर हार्डकोर सलमान खान के फैन्स की मूवी होने वाली है. जिसमें उन्हें सलमान खान के स्वैग की ट्रीट मिलती रहेगी.

Rashmika Mandanna hinting that Sikandar would be a typical Salman Khan masala movie
byu/saurabhagarwal8 inBollyBlindsNGossip

कब रिलीज होगी सिकंदर?

सलमान खान की मूवी सिकंदर अगले साल यानी कि अपकमिंग ईयर की ईद पर दिखाई देगी. इस फिल्म में सलमान खान एकदम अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं साउथ इंडियन मूवीज के नामी डायरेक्टर एआर मुरुगदास. सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म में बिग बॉस 17 फेम अरुण माशेट्टी भी दिखाई देंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com