
बॉलीवुड में जब सुनहरे दौर की बात उठती है तो हम चालीस और पचास के दशक की बात सबसे पहले करते हैं. ये वो दौर था जब एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में बनी. इस दौर में एक्टरों के साथ साथ कई ऐसी एक्ट्रेस आईं जो अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के बल पर लोगों को दिलों पर जल्द ही राज करने लगी. इस फोटो में आप आपस में बात करते हुए खिलखिलाती जिन दो एक्ट्रेस को देख रहे हो, ये दोनों ही अपने जमाने में एक्टरों पर भारी पड़ जाती थी. एक एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और हंसी के बल पर लोगों पर जादू चलाया तो दूसरी ने ट्रेजेडी क्वीन बनकर लोगों के दिलों पर राज किया. अगर आप अब भी इन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.
बेजोड़ थीं ये एक्ट्रेस
जी हां, सफेद साड़ी में एक दूसरे के साथ बात करते हुए हंस रही ये एक्ट्रेस मीना कुमारी और मधुबाला हैं. मीना कुमारी ने अपने जमाने में शानदार हिट फिल्में दी हैं. वहीं मधुबाला अपनी एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती के बल पर भी बॉलीवुड पर राज कर रही थी. ये फोटो फिल्म फेयर मैगजीन में छपा था और दोनों ही एक्ट्रेस इस फोटो में बहुत प्यारी दिख रही हैं. उस दौर की खुबसूरती यही थी कि एक्ट्रेस रील से अलग सादे अंदाज में काफी अच्छी लगती थी. कहा जाता है कि एक वक्त था जब दोनों ने साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. दोनों ने ही अपने हुनर के बल पर दर्शकों के दिलों पर राज किया. हालांकि शुरुआत में दोनों अच्छी सहेलियां थी लेकिन बाद में दोनों के बीच फिल्मों को लेकर प्रतिद्वंद्विता हुई.
नजदीकियां बनीं दुश्मन
ये भी कहा जाता है कि कमाल अमरोही को लेकर मधुबाला काफी सीरियस हो गई थी. फिल्म महल की शूटिंग के दौरान कमाल अमरोही और मधुबाला एक दूसरे के करीब आ गए थे और इसके बाद मधुबाला ने उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की. लेकिन कमाल अमरोही पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी बीवी और कोई नहीं बल्कि मीना कुमारी थी. मीना कुमारी को मधुबाला का ये रवैया अच्छा नहीं लगा और दोनों के बीच अनबन हो गई थी. हालांकि इसके अलावा दोनों की लाइफ काफी एक जैसी थी. दोनों ही काफी पॉपुलर रहीं. दोनों की मौत ही बीमारी की वजह से कम उम्र में ही हो गई और बॉलीवुड में कम ही समय में दो शानदार हीरोइनों को खो दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं