विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2019

रैपर हैप्पी सिंह को अपने संगीत की वजह से मिली जबरदस्त लोकप्रियता

बॉलीवुड से लेकर देश विदेश में इन दिनों पंजाबी गानों की धूम मची हुई है. जहां पंजाबी सिंगर हरप्रीत उर्फ़ हैप्पी सिंह काफी फॉर्म में चल रहे हैं.

रैपर हैप्पी सिंह को अपने संगीत की वजह से मिली जबरदस्त लोकप्रियता
हैप्पी को अमेरिका में उनके फैन्स पंजाबी और अंग्रेजी ब्लेंड गानों के लिए खूब पसंद करते हैं.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड से लेकर देश विदेश में इन दिनों पंजाबी गानों की धूम मची हुई है. जहां पंजाबी सिंगर हरप्रीत उर्फ़ हैप्पी सिंह काफी फॉर्म में चल रहे हैं. अमेरिका स्थित भारतीय गायक हैप्पी एक प्रतिभाशाली गीतकार होने के साथ-साथ एक बेहतरीन संगीतकार भी हैं. हैप्पी ने अपने हिप-हॉप और रैप गानों में अपने फैन्स को नए तरीका का आयाम दिया है. जो उनके फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. हैप्पी सिंह के लिए इस कामयाबी को पाना इतना आसान नहीं था. हैप्पी को ये कामयाबी म्यूजिक के प्रति उनकी लगन और समर्पण के वजह से मिली है. 

इस एक्ट्रेस की बहन ने करण जौहर पर साधा निशाना, बताया- सलमान का...

हैप्पी को अमेरिका में उनके फैन्स पंजाबी और अंग्रेजी ब्लेंड गानों के लिए खूब पसंद करते हैं. आपको बता दें,  हैप्पी सिंह ने अबतक कई सुपर हिट गाने दिए हैं. जिसमें नखरा, गिव इट नाउ , गिव इट टू मी , डांस फॉर मी, समेत कई गाने शामिल हैं. वहीं अब बहुत जल्द हैप्पी के कई नए गाने भी लॉन्च होने वाले हैं. 

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से मिले क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, सोशल मीडिया ने बताया दोनों का 'लंदन' कनेक्शन

ऐसे में हैप्पी सिंह के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक नजर डाले तो उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई नई तस्वीरें और शो के कई खास विडियो देखने को मिलती हैं.मआपको बता दें, हैप्पी हमेशा अपने फैन्स के साथ जुड़े रहना पसंद करते हैं. जिस वजह से वो अपनी कई तस्वीरों को  सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं साथ ही उनके फैन्स भी उनकी तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: