विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2017

रणवीर सिंह ने खत्म की 'पद्मावती' की शूटिंग, दीपिका पादुकोण के साथ मनाया जश्न

रणवीर ने लिखा, "और यह पूरी हुई. अलविदा अलाउद्दीन. एक साल और कुछ सप्ताह बाद, मैं आपको विदाई दे रहा हूं. आपकी अशांत आत्मा को शांति मिले .. खिलजी" 

रणवीर सिंह ने खत्म की 'पद्मावती' की शूटिंग, दीपिका पादुकोण के साथ मनाया जश्न
दीपिका पादुकोण की पार्टी में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ रणवीर सिंह.
नई दिल्ली: बॉलीवुज अभिनेता रणवीर सिंह ने शनिवार को फिल्मकार संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पद्मावती' की अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें वह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं. अपने हिस्से की शूटिंग पूरी होने पर रणवीर ने अपनी को-एक्ट्रेस और कथित गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ जश्न भी मनाया. रणवीर ने मंच ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा, "और यह पूरी हुई. अलविदा अलाउद्दीन. एक साल और कुछ सप्ताह बाद, मैं आपको विदाई दे रहा हूं. आपकी अशांत आत्मा को शांति मिले .. खिलजी" 

पढ़ें: दीपिका-रणवीर पार्टी में थे मौजूद, लेकिन सारी लाइमलाइट बटोर ले गईं ये ग्लैमरस Star Daughters
 
फिल्म के ट्रेलर में रणवीर का आक्रामक अवतार नजर आया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसमें रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 

पढ़ें: ब्रेकअप की खबरों के बीच एक-दूसरे पर यूं KISSES बरसा रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

दीपिका ने शनिवार रात अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें शाहरुख खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, कृति सैनन, गौरी खान, मनीष मल्होत्रा, जाह्न्वी कपूर, सारा अली खान, ईशान खट्टर, सोनाक्षी सिन्हा, अभिषेक बच्चन, आथिया शेट्टी, रितेश सिधवानी, जोया अख्तर और इमरान खान अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए.

Video:हेमा मालिनी ने दीपिका को बताया आज की ड्रीम गर्ल ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: