विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2018

1983 विश्वकप पर बन रही फिल्म में होंगे रणवीर सिंह, आ गई रिलीज होने की डेट

भारत के 1983 में क्रिकेट विश्वकप जीतने की कहानी पर आधारित रणवीर सिंह की फिल्म '83' 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी.

1983 विश्वकप पर बन रही फिल्म में होंगे रणवीर सिंह, आ गई रिलीज होने की डेट
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के 1983 में क्रिकेट विश्वकप जीतने की कहानी पर आधारित रणवीर सिंह की फिल्म '83' 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह घोषणा की. रिलायंस एंटरटेंमेंट और फैंटम फिल्म इस फिल्म का निर्माण विर्बी मीडिया एवं कबीर खान फिल्म के साथ मिलकर कर रही है. रिलायंस एंटरटेंमेंट ने ट्वीट किया, "अपने कैलेंडर पर निशान लगा लीजिए! '83' 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन कबीर खान करेंगे.

रणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म 'गली ब्वॉय' में एक्टिंग करने के पीछे क्या है वजह?रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे नए कप्तान कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को मात देकर विश्वकप का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले फिल्म के निर्माता इसे अप्रैल, 2019 में रिलीज करने का मन बना रहे थे.

VIDEO: रणवीर बोले, मुझे अपनी स्टार वैल्यू बढ़ानी पड़ेगी

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com