रणवीर सिंह ने मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा सहित इन सुपरस्टार्स को यूं दिया ट्रिब्यूट

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ ऊर्जावान और जीवंत स्टेज कलाकार माना जाता है और उन्होंने हाल ही में आयोजित एक अवार्ड शो के दौरान अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी यानि अपने ए-गेम को दर्शकों के समक्ष लेकर आए.

रणवीर सिंह ने मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा सहित इन सुपरस्टार्स को यूं दिया ट्रिब्यूट

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

नई दिल्ली:

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ ऊर्जावान और जीवंत स्टेज कलाकार माना जाता है और उन्होंने हाल ही में आयोजित एक अवार्ड शो के दौरान अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी यानि अपने ए-गेम को दर्शकों के समक्ष लेकर आए. अपने दमदार और जीवंत अभिनय के लिए जाने जाने वाले रणवीर ने अपने परफॉर्मेंस के जरिए ऐतिहासिक माने जाने वाले 4 सबसे बड़े डांसिंग सुपरस्टार्स मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), गोविंदा (Govinda), शम्मी कपूर और जीतेन्द्र को याद किया.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने खुलासा किया, "रणवीर ने किशोर कुमार के गानों पर एक हाई-ऑक्टेन रेट्रो एक्ट किया था. इसके लिए उन्होंने एक रूटीन तैयार की, जिसके जरिए वे भारतीय सिनेमा को कुछ सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर देने वाले इन चार डांसिंग सुपरस्टार्स को सैल्यूट करना चाहते थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को कुछ सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर गाने दिए, जो आज भी गाए जाते हैं और जिनपर लोग डांस करते हैं. प्रत्यक्षदर्शी ने खुलासा किया कि उन्होंने इन सुपरस्टार्स के सबसे बड़े डांस हिट्स को चुना और उनको एक साथ मिलाकर ऐसी प्रस्तुति दी, जिसने सभी को झकझोर दिया."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक सूत्र के मुताबिक, "रणवीर ने नैनों में सपना, ओ हसीना जुल्फों वाली, हुस्न है सुहाना और डिस्को डांसर जैसे सदाबहार डांस हिट्स पर पूरे दिल से डांस करते हुए अपनी शानदार प्रस्तुति दी. इतना ही नहीं उन्होंने अपना परफॉर्मेंस, डांस हिट्स के किंग मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, शम्मी कपूर और जीतेन्द्र को समर्पित किया. रणवीर को ये डांसिंग सुपरस्टार बहुत पसंद हैं और उनके प्रतिष्ठित डांस ट्रेक पर परफॉर्म करते हुए उन्हें याद करना उनके लिए सम्मानजनक था." रणवीर सिंह बहुत जल्द बहुप्रतीक्षित फिल्म 83 में दिखाई देंगे. फिल्म क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है, जिसने कपिल देव की अगुवाई में वर्ष 1983 के ऐतिहासिक क्रिकेट विश्व कप में भारत को वेस्ट इंडीज पर जीत दिलायी थी.