विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2024

लक्षद्वीप के सपोर्ट करने के चक्कर में रणवीर सिंह ने कर डाली ऐसी गलती, फिर यूं सुधारनी पड़ी गलती

फिल्मी सितारे अब मालदीव की आलोचना कर रहे हैं और लक्षद्वीप जाने की हिमायत कर रहे हैं. इन्हीं सितारों में रणवीर सिंह भी शामिल हैं. जिन्होंने इंडियन टूरिज्म को प्रमोट करते हुए एक ट्वीट किया.

लक्षद्वीप के सपोर्ट करने के चक्कर में रणवीर सिंह ने कर डाली ऐसी गलती, फिर यूं सुधारनी पड़ी गलती
लक्षद्वीप और मालदीव में उलझे रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर कर दी बड़ी गलती
नई दिल्ली:

लक्षद्वीप और मालदीप को लेकर कंपेरिजन भी जारी है और कंट्रोवर्सी भी जारी है. इस बीच इस जंग में फिल्मी सितारे भी कूद पड़े हैं. जो खुद कई बार मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं. वही फिल्मी सितारे अब मालदीव की आलोचना कर रहे हैं और लक्षद्वीप जाने की हिमायत कर रहे हैं. इन्हीं सितारों में रणवीर सिंह भी शामिल हैं. जिन्होंने इंडियन टूरिज्म को प्रमोट करते हुए एक ट्वीट किया. लेकिन इस ट्वीट को करते हुए दोनों द्वीपों की तस्वीरों के बीच बुरी तरह उलझ गए. और, बड़ी गलती कर बैठे. जिसके बाद वो ट्वीट डिलीट करने पर मजबूर हो गए.

चलो भारत देखें

लक्षद्वीप और मालदीव की कंट्रोवर्सी के बीच रणवीर सिंह ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि इस साल यानी कि साल 2024 में भारत को एक्सप्लोर करें और अपने कल्चर को समझें. यहां बीचेस के आसपास देखने के लिए बहुत कुछ है और एक्सप्लोर करने के लिए भी. यही हमारे देश की ब्यूटी है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने दो  तस्वीरें भी पोस्ट की. जिसमें दूर दूर तक सिर्फ नीला समंदर नजर आ रहा है. और, उसके बीच कुछ टापू दिख रहे हैं. लेकिन बाद में उन्होंने ये तस्वीर डिलीट कर दी.

ऐसे खुली पोल

ये तस्वीरें डिलीट करना रणवीर सिंह की मजबूरी के साथ साथ जरूरत भी थी. क्योंकि, रणवीर सिंह ने एक बड़ी गलती कर दी थी. एक यूजर ने रणवीर सिंह की इस चूक की तरफ इशारा किया. Silgan नाम के यूजर ने लिखा कि रणवीर सिंह ने लक्षद्वीप को प्रमोट करने के लिए मालदीव की फोटो शेयर कर दी. जिसे बाद में डिलीट कर दिया. इस पर एक यूजर ने लिखा मोए मोए. एक यूजर ने लिखा कि मालदीव के बायकोट के लिए मालदीव की तस्वीरें ही यूज हो रही हैं. आपको बता दें कि रणवीर सिंह के अलावा अक्षय कुमार, वरूण धवन, सलमान खान, श्रद्धा कपूर तक इस मुद्दे पर ट्वीट कर चुके हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद और वीरेंद्र सहाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी ट्वीट कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: