
मैं ठीक हूं : कंधे की चोट पर रणवीर सिंह
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फुटबॉल खेलते समय कंधे में लगी थी चोट
आईपीएल के ओपनिंग में नहीं कर पाएंगे परफॉर्म
शुभकामनाओं के लिए फैंस को दिया धन्यवाद
IPL 2018: उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति नहीं दे पाएंगे बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, यह है कारण...
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 3, 2018
'बाजीराव मस्तानी' के अभिनेता को एक फुटबॉल मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. डॉक्टर्स ने उन्हें 7 अप्रैल को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति से दूर रहने की सलाह दी है. मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि रणवीर को आईपीएल उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पांच करोड़ रुपये देने वाली थी. रणवीर सिंह के अलावा IPL 2018 में परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिस जैसे स्टार्स ओपनिंग सेरेमनी में परफ़ॉर्म करते दिखाई देंगे.
फुटबॉल खेलते वक्त रणवीर सिंह को कंधे पर लगी चोट, डॉक्टर ने इस बात की दी चेतावनी


हालांकि, रणवीर के प्रवक्ता की ओर से एक बयान में कहा गया कि अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप जारी रखेंगे. बता दें, रणवीर सिंह फिलहाल 'गुली बॉय' की शूटिंग में बिजी हैं, इसके बाद अभिनेता रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' पर काम शुरू करेंगे. फिल्म में उनकी जोड़ी सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ जमेगी.
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं