विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2018

Simmba Song Mera Wala Dance: अजय देवगन संग रणवीर सिंह ने दिखाए तेवर, धांसू डांस Video हुआ वायरल

बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की आने वाली फिल्म 'सिंबा' (Simmba) का नया सॉन्ग रिलीज हो चुका है.

Simmba Song Mera Wala Dance: अजय देवगन संग रणवीर सिंह ने दिखाए तेवर, धांसू डांस Video हुआ वायरल
Simmba Song Mera Wala Dance: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अजय देवगन (Ajay Devgn)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'सिंबा' का नया सॉन्ग हुआ रिलीज
रणवीर-अजय देवगन की दिखी जोड़ी
28 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की आने वाली फिल्म 'सिंबा' (Simmba) का नया सॉन्ग रिलीज हो चुका है. 'सिंबा' फिल्म का न्यू सॉन्ग 'मेरा वाला डांस' (Mera Wala Dance) में सबसे धांसू और कमाल की चीज ये है कि रणवीर सिंह संग 'सिंघम' फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन भी दिखाई दिए. दोनों ही धांसू अंदाज में पुलिस की वर्दी में एक साथ चलते हुए देखे गए. फिलहाल अजय देवगन और रणवीर सिंह का तेवर देखने लायक है. अजय देवगन को रणवीर सिंह सैल्यूट मारते हैं और फिर गाना शुरू होता है. इस गाने को जिस तरह से फिल्माया गया है, देखकर मालूम पड़ता है कि यह फिल्म का थीम सॉन्ग भी हो सकता है.

सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर की सौरव गांगुली के साथ फोटो, बोले- 'क्या शानदार व्यक्ति हैं'

देखें Video-

अजय देवगन और रणवीर सिंह को एक साथ देखने से ही लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. बॉलीवुड के 'बाजीराव' रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म 'सिंबा' (Simmba) में दमदार पुलिसवाले के किरदार में दिखाई देंगे. ह फिल्म इसी महीने 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. रणवीर सिंह और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की नई जोड़ी को लेकर लोगों में काफी उत्सुकुता है. 'मेरा वाला डांस' (Mera Wala Dance) फिल्म का चौथा सॉन्ग है. इससे पहले  'आला रे आला' (Aala Re Aala), रीमेक सॉन्ग 'आंख मारे' (Aankh Marey) और 'तेरे बिन' (Tere Bin) गाने आ चुके हैं. अभी तक सभी गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

देखें Video-

Thackeray Trailer: बाल ठाकरे के लुक में नवाजुद्दीन सिद्दीकी छाए, कुछ यूं दिखा शेरदिल अंदाज... देखें Video

देखें Video-

'मेरा वाला डांस' (Mera Wala Dance) गाना काफी कलरफुल दिख रहा है. इसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का डांस भी बेहद शानदार है. इस गाने को नेहा कक्कड़ और नक्ष अजीज ने गाया है, जबकि म्यूजिक लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने दिया है. वहीं लिरिक्स को कुमार ने लिखे हैं. गाना इतना दमदार है कि रिलीज होने के कुछ घंटे में यूट्यूब पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com