पश्चिम बंगाल की रहने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) अपने एक वीडियो को लेकर रातों-रात ही सुपरस्टार बन गईं. जहां पहले रानू मंडल (Ranu Mondal) अपने सिंगिंग टैलेंट के जरिये रेलवे स्टेशन पर रहते हुए गुजारा करती थीं, तो वहीं आज वे अपने टैलेंट की वजह से बुलंदियों को छू रही हैं. अपनी आवाज के बल पर रानू मंडल (Ranu Mondal) ने बॉलीवुड में भी एंट्री कर ली है. हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह स्टेज शो के दौरान गाना गाती नजर आ रही हैं. वीडियो में रानू मंडल (Ranu Mondal) जैसे ही 'हैप्पी हार्डी और हीर' का सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी...' गाती हैं, पूरा माहौल तालियों से गूंज उठता है.
अक्षय कुमार ने अपनी मॉम के साथ वीडियो किया पोस्ट, लिखा- भूलें मत वे भी बुढ़े हो रहे हैं...
रानू मंडल (Ranu Mondal) के इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा उनके एक और वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है, जिसमें वह फिल्म 'हीरो' का 'तू मेरा हीरो...' गाना गाती दिखाई दे रही हैं. हालांकि उनका यह वीडियो कुछ दिन पहले का है, लेकिन वीडियो में रानू मंडल ने अपनी सुरीली आवाज से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया.
सलमान खान को बॉलीवुड में हुए 31 साल तो शेयर कर दी बचपन की यह तस्वीर
बता दें कि रानू मंडल (Ranu Mondal) कुछ ही दिन पहले सोनी टीवी के शो सुपरस्टार सिंगर में नजर आई थीं. शो के दौरान उन्होंने बताया कि वह अपना पेट पालने के लिए गाना गाती थीं. गाने पर कोई उन्हें बिस्किट, कोई खाना तो कोई उन्हें पैसे दे देता था, जिससे वह अपना गुजारा करती थीं. इसके अलावा सुपरस्टार सिंगर के मंच पर रानू मंडल ने गाना भी गाया, जिसे देखकर बॉलीवुड स्टार हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में गाना गाने का भी मौका दिया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं