विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2020

एक्टर रंजीत चौधरी का 64 वर्ष की उम्र में निधन, 'खट्टा मीठा' और 'खूबसूरत' से बनाई थी जबरदस्त पहचान

'खट्टा मीठा' (Khatta Meetha) और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) का बीते 15 अप्रैल को निधन हो गया.

एक्टर रंजीत चौधरी का 64 वर्ष की उम्र में निधन, 'खट्टा मीठा' और 'खूबसूरत' से बनाई थी जबरदस्त पहचान
रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) का 64 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
नई दिल्ली:

'खट्टा मीठा' (Khatta Meetha) और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) का 15 अप्रैल को निधन हो गया. उन्होंने 64 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बात की जानकारी खुद उनकी बहन रैल पद्मसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है. एक्टर रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) की बहन ने बताया कि लॉकडाउन के बाद 5 मई को एक सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें रंजीत चौधरी से जुड़ी चीजों को याद किया जाएगा. रंजीत चौधरी के निधन पर कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी शोक जताया है. 

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakia) ने भी रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) के निधन पर ट्वीट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. राहुल ढोलकिया ने अपने ट्वीट में रंजीत को याद करते हुए लिखा, "रंजीत चौधरी के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. उनकी फिल्मों का काफी बड़ा फैन था. शानदार कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त एक्टर. खट्टा मीठा, खूबसूरत, लोनली इन अमेरिका, सैम एंड मी. वह हमारे शो नया अंदाज में पहले जज भी थे." 

बता दें कि एक्टर रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) का जन्म 19 सितंबर, 1955 मे हुआ था. वह फिल्मों, टेलीविजन और थिएटर में अपने बेहतरीन काम के लिए काफी जाने जाते थे. रंजीत चौथरी ने 1978 में फिल्म 'खट्टा मीठा' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह बातों बातों में और 'खूबसूरत' में भी नजर आए थे. इन फिल्मों में रंजीत के किरदार को काफी सराहा गया था. एक एक्टर होने के साथ-साथ रंजीत चौथरी बेहतरीन लेखक भी थे. उन्होंने सैम एंड मी का स्क्रीन प्ले लिखा और उसमें एक्ट भी किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: