Rang De Basanti Box Office Collection: भोजपुरी फिल्में पैन इंडिया रिलीज नहीं होती हैं. लेकिन हाल ही में खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती को पैन इंडिया रिलीज किया गया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ रति पांडे और डायना खान है. रंग दे बसंती को लगभग 250 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती का तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि फिल्म ने तीन दिन के अंदर लगभग 45 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यही नहीं फिल्स से जुड़े लोगों ने बताया है कि फिल्म को मल्टीप्लेक्सेस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि फिल्म का बजट लगभग 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब मेहनत करनी होगी.
खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हम ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जिनको मल्टीप्लेक्सेस में रिलीज होने का मौका मिले क्योंकि अभी तक ऐसा नहीं होता आया है. हमें मल्टीप्लेक्सेस में अच्छी टिकट बुकिंग की खबर मिल रही है. इस तरह फिल्म को लेकर अच्छी हाइप देखने को मिली है. दिलचस्प है कि भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती के निर्माता रौशन सिंह है. खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म को ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हैदराबाद,चेन्नई और मध्य प्रदेश में भी रिलीज हुई है. फिल्म के डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं.
खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती का ट्रेलर
भोजपुरी मूवी रंग दे बसंती की कहानी की तो यह एक देशभक्ति के रंग में रंगी फिल्म है. रंग दे बसंदी को रियल लोकेशंस पर शूट किया गया है. रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव रति पांडेय और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश और रीना रानी हैं. फिल्म के कहानीकार मनोज कुशवाहा हैं और संगीतकार ओम झा. फिल्म के गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉक्टर कृष्ण एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं.
मिर्जापुर सीजन 3
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं