
निर्देशक नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला प्रोमो वीडियो जारी किया, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर के साथ-साथ सुपरस्टार यश की झलक भी देखने को मिली. बता दें कि इस बड़े प्रोजेक्ट में कई बड़े सितारे अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे.साई पल्लवी को माता सीता की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. जबकि 'केजीएफ' से मशहूर हुए सुपरस्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि प्रोमो वीडियो में लक्ष्मण के रोल में एक्टर रवि दुबे का भी जिक्र किया गया है. लेकिन उनके अलावा इस फिल्म में 5 या 10 नहीं बल्कि 20 एक्टर्स अहम किरदारों में देखने को मिलेंगे.
द बॉलीवुड रिपोर्टर के एक्स पर शेयर किए एक ट्वीट के अनुसार, नीतेश तिवारी की रामायणम् में 20 एक्टर्स अहम किरदारों में हैं, जिसमें रणबीर कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है. नीचे देखें लिस्ट...
1. भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर
2. देवी सीता के रूप में साई पल्लवी
3. रावण के रूप में यश
4.भगवान हनुमान के रूप में सनी देओल
5. लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे
6. राजा दशरथ के रूप में अरुण गोविल
7. रानी कौशल्या के रूप मेंइंदिरा कृष्णन
8. रानी कैकेयी के रूप में लारा दत्ता
9. राजा जनक के रूप में अनिल कपूर
10. जटायु के रूप में अमिताभ बच्चन
11. भरत के रूप में आदिनाथ कोठारे
12. मंथरा के रूप में शीबा चड्ढा
13. कुम्भकरण के रूप में बॉबी देओल
14. विभीषण के रूप में विजय सेतुपति
15. मेघनाद के रूप में विक्रांत मैसी
16. शूर्पणखा के रूप में रकुलप्रीत सिंह
17. रानी मंदोदरी के रूप में काजल अग्रवाल
18. भगवान शिव के रूप में मोहित रैना
19. भगवान इंद्र के रूप में कुणाल कपूर
20. विद्युतजिह्वा के रूप में विवेक ओबेरॉय
इससे पहले आए प्रोमो वीडियो की शुरुआत में राम और रावण की लड़ाई की छोटी सी झलक के साथ होती है. इसके बाद श्री राम बने रणबीर को जंगल में पेड़ पर चढ़कर धनुष चलाते हुए देखा जा सकता है. दोनों कलाकारों की स्क्रीन पर मौजूदगी और बैकग्राउंड म्यूजिक ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रामायणम् सिर्फ एक भाग में नहीं, बल्कि दो हिस्सों में रिलीज होगी. पहला भाग दिवाली 2026 में आएगा और दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा.फिल्म करीब 835 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हुई है, जिससे यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म मानी जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं