Ranbir Kapoor First Salary: कपूर फैमिली के चश्मों चिराग रणबीर कपूर का बॉलीवुड डेब्यू तो आप सभी जानते हैं कि उन्होंने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की सावरिया से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ सोनम कपूर नजर आए थे. फिल्म के गाने जितने फेमस थे उतना ही एनिमल एक्टर का टॉवल सीन है, जिसे आज भी लोग कॉपी करते हुए नजर आते हैं. लेकिन आप यह नहीं जानते कि 2007 से नहीं बल्कि 1996 से उन्होंने बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया था. उस वक्त उनकी उम्र केवल 14 साल थी. इतना ही नहीं उन्हें केवल 250 रुपए का चेक मिला था.
मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने एक दिल छू लेने वाले किस्से का जिक्र किया था कि उन्हें प्रेम ग्रंथ (1996) के सेट पर अपने चाचा राजीव कपूर की सहायता करते हुए 250 रुपये का पहला वेतन मिला था, जिसे उन्होंने अपनी मम्मी और दिग्गज अदाकारा नीतू सिंह के कदमों में रखा था.
उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने एक आज्ञाकारी बेटे की तरह विनम्रतापूर्वक अपनी मां नीतू कपूर के चरणों में अपना पहला चैक रख दिया. इसके बाद नीतू जी का इमोशनल रिएक्शन बेहद अनमोल था. दरअसल, उन्होंने बताया कि वह फूट-फूट कर रोने लगीं, जिससे एक कोमल, सिनेमाई पल बन गया. एक्टर ने कहा, मेरा पहला वेतन 250 रुपये था, जो मुझे प्रेम ग्रंथ में सहायता करते हुए मिला था. एक अच्छे लड़के की तरह, मैं अपनी मां के कमरे में गया और उसे उनके चरणों में रख दिया. उन्होंने इसे देखा और रोने लगीं. यह उन क्लासिक, फिल्मी पलों में से एक था, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.'
गौरतलब है कि रणबीर कपूर आज बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर में से एक हैं, जिन्होंने ब्रह्मास्त्र पार्ट वन, तू झूठी मैं मक्कार, ये जवानी है दिवानी और ए दिल है मुश्किल जैसी हिट फिल्मों में काम किया. वहीं साल 2023 में उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल दी. जबकि उनकी अपकमिंग फिल्म रामायण की चर्चा हर तरफ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं