बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) केवल फिल्मों में ही नहीं, बल्कि खेल में भी काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. सभी खेलों में से एक्टर को खासकर फुटबॉल काफी पसंद है और अपने हर हफ्ते की रुटीन में रणबीर कपूर इस खेल को खेलना नहीं भूलते हैं. इस बार भी रणबीर कपूर ने इशान खट्टर (Ishan Khattar), इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan), शब्बीर आहलुवालिया और कई कलाकारों के साथ मिलकर जबरदस्त अंदाज में फुटबॉल खेला, लेकिन इस बार उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. दरअसल, फुटबॉल खेलते हुए एक्टर को बुरी तरह चोट लग गई, जिससे उनके होंठ भी कट गए. इससे जुड़ा रणबीर कपूर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Pawan Singh के कहने पर Kapil Sharma ने गाया 'लॉलीपॉप लागेलू' का इंग्लिश वर्जन, वीडियो ने मचाई धूम
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के इस वीडियो को खुद उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है. रणबीर कपूर के चोट लगते ही सब गेम बंद कर देते हैं और एक्टर के लिए पानी लेकर आते हैं. लेकिन खास बात तो यह है कि चोट लगन के बाद भी रणबीर कपूर फैंस की ख्वाहिश पूरी करने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने अपनी गेम के बीच समय निकालकर फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिकर की. इस काम के लिए फैंस उनकी जमकर तारीफें भी कर रहे हैं.
Sara Ali Khan के डांस Video ने बटोरी सुर्खियां, माधुरी दीक्षित के गाने पर झूमकर नाचती आईं नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. रणबीर और आलिया के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. ऐसा माना जा रहा था कि रणबीर और आलिया की फिल्म सलमान खान की 'दबंग 3' (Dabangg 3) के साथ क्लैश हो सकती है, लेकिन बाद में 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं