विज्ञापन

रणबीर कपूर की 'पहली पत्नी' नहीं आलिया भट्ट? एनिमल एक्टर बोले- 'पंडित के साथ आई लड़की ने...

रणबीर कपूर ने हाल ही में अपनी लाइफ में मिले सबसे क्रेजी फैन के बारे में बात की, जिसने उनके बंगले के गेट से शादी कर ली थी. 

रणबीर कपूर की 'पहली पत्नी' नहीं आलिया भट्ट? एनिमल एक्टर बोले- 'पंडित के साथ आई लड़की ने...
रणबीर कपूर ने बताया क्रेजी फैन के बारे में बताया
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की हैप्पी और स्वीट फैमिली है. उनकी जिंदगी में मां नीतू कपूर, वाइफ आलिया भट्ट, बेटी राहा कपूर हैं. कपल की शादी अप्रैल 2022 में हुई. जबकि दोनों अप्रैल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि क्या आप जानते हैं कि आलिया एनिमल एक्टर की पहली वाइफ नही हैं. दरअसल, हाल ही में मैशबेल इंडिया से बातचीत में रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि वह अपनी 'पहली पत्नी' से अभी तक नही मिल पाए हैं. जबकि आलिया, जिनके साथ उनकी शादी एक परीकथा जैसी थी, वह उनकी पहली पत्नी नहीं है.

रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में बताया कि एक महिला ने उनके फैमिली बंगले के गेट से पंडित की मौजूदगी में शादी कर ली. उन्होंने कहा, "मैं इसे पागलपन नहीं कहूंगा क्योंकि इसका इस्तेमाल नेगेटिव तरीके से किया जाता है. लेकिन मुझे याद है कि जब मैंने शुरुआती सालों में शुरुआत की थी. एक लड़की थी और मैं उससे कभी नहीं मिला. लेकिन मेरे चौकीदार ने मुझे बताया कि वह एक पंडित के साथ आई थी और मेरे गेट पर शादी कर ली थी. जिस बंगले में मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था, वहां गेट पर कुछ टीका और कुछ फूल थे. मैं उस समय शहर से बाहर था, मुझे लगता है कि यह काफी पागलपन था. मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं इसलिए मैं किसी समय आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आलिया भट्ट के बचपन का क्रश रणबीर कपूर है. वहीं कॉफी विद करण के सेट पर एक्ट्रेस ने रणबीर से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं उन्होंने ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान रणबीर के साथ प्लेन में सफर करने के बारे में कहा, "जब मैं बहुत लंबे समय के बाद सिंगल थी, तो मेरे आस-पास के सभी लोग, मेरी बहन और दोस्त कहते थे कि तुम और वह (रणबीर) साथ होंगे. हमने अपनी फ्लाइट में इस बारे में बात की. हम साथ बैठे थे और फिर उसकी सीट में कुछ गड़बड़ हो गई. बाद में उसकी सीट ठीक हो गई और फिर हमने नोट्स एक्सचेंज किए. यहीं से माहौल शुरू हुआ और बाकी सब इतिहास है."

गौरतलब है कि रणबीर कपूर ने साल 2007 में सावरिया से डेब्यू किया था. वहीं 1999 में आ अब लौट चलें और 2005 में ब्लैक की असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. वहीं अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के बीच रणबीर कपूर की चार्मिंग इमेज ने फैंस को दीवाना बना दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: