विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2023

Animal में रणबीर कपूर ने चलाई 500 किलो की असली मशीन गन, बताया कितने महीनों में हुई तैयार

Animal 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इससे पहले मशीन गन वाले सीन पर बात कर रणबीर कपूर ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

Animal में रणबीर कपूर ने चलाई 500 किलो की असली मशीन गन, बताया कितने महीनों में हुई तैयार
रणबीर कपूर ने चलाई असली मशीन गन
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर की फिल्म एनिमल का एक प्रमोशनल इवेंट चेन्नई में हुआ. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम ने ट्रेलर में दिखाए गए मशीन गन वाले सीन सच्चाई को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया. दरअसल इस सीन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था इसलिए मेकर्स ने खुद इसकी सच्चाई पर बात करने की सोची.

"एनिमल" के प्रोडक्शन डिजाइनर, सुरेश सेल्वाराजन ने साफ किया कि 500 किलोग्राम की मशीन गन को चार महीने में असली स्टील से बड़े ही ध्यान से तैयार किया गया था. यह कंप्यूटर-जनरेटेड इमेजरी नहीं है. सेल्वाराजन के मुताबिक यह बड़ी मशीन 18 मिनट लंबे एक्शन सीक्वेंस में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. ये भारतीय सिनेमा में किसी अचीवमेंट से कम नहीं. उन्होंने इस मशीन गन को बनाने का क्रेडिट डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के विजन को दिया.

रणबीर कपूर ने भी सुरेश सेल्वाराजन की बनवाई गई इस मशीन को पहली बार देखने पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा और सुरेश सेल्वाराजन के बीच कमाल कोलैबोरेशन को स्वीकार करते हुए प्रोडक्शन की ऑथेंटिसिटी की तारीफ की. रणबीर ने जोर देकर कहा, "हम सेट पर असली हथियार इस्तेमाल नहीं करते. जब हम लंबे समय तक शूटिंग करते हैं तो हमें अपने शरीर और कानों पर इतनी बड़ी मशीन चलाने के असर के बारे में सोचना चाहिए. मुझे उस सीन की कल्पना करनी थी. गोलियां असली नहीं बल्कि नकली थीं. यही सिनेमाई दुनिया का जादू है".

संदीप रेड्डी वंगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल 3 घंटे और 21 मिनट की है. 1 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार यह विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com