विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2023

रणबीर कपूर की राह नहीं आसान, एनिमल को हिट होने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़ रुपये

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जल्द बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. एनिमल रणबीर कपूर की बिग बजट फिल्मों में से एक है.

रणबीर कपूर की राह नहीं आसान, एनिमल को हिट होने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़ रुपये
एनिमल को हिट होने के लिए को कमाने होंगे इतने करोड़ रुपये
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जल्द बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. एनिमल रणबीर कपूर की बिग बजट फिल्मों में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनिमल की लैंडिंग कॉस्ट 225 करोड़ रुपये है. ऐसे में रणबीर कपूर की फिल्म को कितने रुपये कमाने होंगे, इसको लेकर बॉलीवुड अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने बताया है. केआरके खुद को एक फिल्म समीक्षक मानते हैं. 

वह अक्सर फिल्मों और बॉलीवुड सितारों को लेकर प्रतिक्रिया देते रहते हैं. केआरके ने दावा किया है कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को हिट होने के लिए 125 करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनेस करना पड़ेगा. केआरके ने एनिमल को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'एनिमल की लैंडिंग लागत 225 करोड़ रुपये है! 150 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स बिके हैं! बाकि 75 करोड़ रुपये दुनियाभर के थिएटर से कमाने होंगे. यानी फिल्म को निवेश वसूलने के लिए भारत में 125 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस करना होगा.'

सोशल मीडिया पर केआरके का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स उनकी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि एनिमल का निर्देशन अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं. रणबीर कपूर का एनिमल से जुड़ा लुक जब वायरल हुआ था तो उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एनिमल के साथ विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com